Advertisement

इस एक्ट्रेस ने कटरीना, आलिया को छोड़ा पीछे, बनी तीसरी सबसे Sexy महिला

'जमाई राजा' फेम एक्ट्रेस निआ शर्मा एशिया की तीसरे सबसे सेक्सी महिला बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने पहला स्थान और प्रियंका चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

निआ शर्मा निआ शर्मा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

'जमाई राजा' फेम एक्ट्रेस निआ शर्मा एशिया की तीसरे सबसे सेक्सी महिला बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने पहला स्थान और प्रियंका चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

इंग्लैंड के इस्टर्न आई न्यूजपेपर की ओर से किए गए पोल में निआ को ये खिताब मिला है. न्यूजपेपर की ओर से ये पोल सालाना किया जाता है और दुनियाभर से लाखों लोग वोटिंग के जरियों सितारों को चुनते हैं. निआ ने सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्धि की बात शेयर करते हुए लिखा- थर्ड पोजिशन, ये क्रेजी है. निआ ने अपने करिअर की शुरुआत 'एक हजारों में मेरी बहना है' से की थी.

Advertisement

अपने शो के अलावा अक्सर अवार्ड फंक्शन में सुपर सेक्सी ड्रेस के जरिए निआ दर्शकों का ध्यान खींचती रही है. हाल में निआ ने दुबई और अमेरिका का टूर भी किया था जिससे उन्हें नए फैन्स बनाने में मदद मिली.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement