Advertisement

फिल्म 'तिरंगा' के डायरेक्टर मेहुल कुमार को छह महीने की जेल

गुजरात में जामनगर के एक कोर्ट ने शनिवार को फिल्म निर्माता और निर्देशक मेहुल कुमार को छह महीने की जेल की सजा सुनाई है.

मेहुल कुमार मेहुल कुमार
दीपिका शर्मा
  • अहमदाबाद ,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

जामनगर की एक अदालत ने बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता मेहुल कुमार को चेक बाउंस के एक मामले में छह महीने जेल की सजा सुनाई. कोर्ट उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्ताफ मेमन ने सजा सुनाने के साथ ही कुमार पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. मेहुल कुमार को 'तिरंगा' और 'क्रांतिवीर' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Advertisement

बहरहाल, अदालत ने सजा पर एक महीने की रोक लगा दी जिससे कि वो ऊपरी अदालत में आदेश को चुनौती दे पाएं. कुमार ने 2008 में जामनगर की अरकाडिया शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधक शिकायतकर्ता जगदीश आसरा को 63,805 रुपये का एक हस्ताक्षरित चेक दिया था. हालांकि कुमार के खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया था.

गौरतलब है मेहुल ने 'तिरंगा', 'मरते दम तक', 'कोहराम' और 'क्रांतिवीर' जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement