Advertisement

सोशल मीडिया पर जिम लुक वायरल होने से परेशान जाह्नवी, बोला- फिल्मों से पहचानो

जाह्नवी कपूर की फिल्मों से ज्यादा उनके जिम लुक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब फैंस तो उनके लुक की खूब तारीफ करते हैं लेकिन खुद जाह्नवी इससे ज्यादा खुश नहीं है. लेकिन इसकी वजह क्या है?

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

जाह्नवी कपूर अपनी अदाकारी के लिए तारीफें बटोरती ही हैं लेकिन उनका फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियां बटोरता है. जाह्नवी कपूर अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. रोजाना जिम जाकर पसीना बहाना उनके लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा है. अब वैसे तो उनकी फिटनेस कमाल की है लेकिन पैपराजी के लिए हमेशा चर्चा का विषय बनता है उनका जिम लुक. जाह्नवी कपूर अपने जिम लुक का भी काफी ध्यान रखती हैं जिसके चलते उनका हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

Advertisement

जिम लुक वायरल होने से परेशान

लेकिन क्या जाह्नवी कपूर को भी ये पसंद है कि उन्हें उनके जिम लुक की वजह से सुर्खियां मिल रही हैं? हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने इस बात का जिक्र किया है. जाह्नवी कपूर कहती हैं, 'जब मेरी फिल्म धड़क रिलीज हो गई थी उसके बाद लोग मेरे पास आकर कहते थे कि उन्हें मेरी पहली फिल्म काफी अच्छी लगी. लेकिन दूसरी तरफ ऐसे भी लोग आते थे जो कहते थे कि वो मेरे जिम लुक को काफी फॉलो करते हैं. इसका मतलब ये है कि मैं अपनी फिल्मों के लिए भी जानी जाती हूं और जिम लुक्स के लिए भी. थोड़ा अजीब तो लगता है लेकिन मैं किसी को ब्लेम नहीं करती हूं.'

TAKHT फर्स्ट टीजर रिलीज: ताबूत से तख्त तक मुगल बादशाहों का रास्ता, 2021 में होगी रिलीज

Advertisement

लुक से नहीं फिल्मों से पहचानो

जाह्नवी के मुताबिक क्योंकि उनकी सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई है इसलिए उनका जिम लुक हमेशा ज्यादा वायरल होता है. वो कहती हैं, 'मेरी ज्यादा फिल्में अभी तक आई नहीं हैं. मैं बस शूटिंग ही कर रही हूं. मुझे उम्मीद है जब मेरी फिल्में रिलीज होनी शुरू हो जाएगी तब लोग मुझे मेरी फिल्मों से पहचानें ना की मेरे जिम लुक से.'

अलाया फर्नीचरवाला को कार्तिक आर्यन संग बोल्ड सीन से नहीं है ऐतराज, इंटरव्यू में बोली...

जब जाह्नवी कपूर से ये पूछा गया कि पैपराजी का बार-बार उनकी तस्वीर क्लिक करना उन्हें सहज लगता है, इस पर जाह्नवी कहती हैं कि पहले जरूर अजीब लगता था. उनके मुताबिक जब तक उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, उन्हें समझ नहीं आता था कि वो रिएक्ट कैसे करें. जाह्नवी के अनुसार जब से उनकी फिल्म धड़क रिलीज हुई है वो पैपराजी के साथ ज्यादा सहज हो गई हैं. वो कहती हैं, 'अब क्योंकि मैंने एक फिल्म कर ली है तो मैं पैपराजी को देखकर वेव कर सकती हूं, मुझे पता है ये लोग मेरे लिए और मुझे देखने आए हैं.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो गुंजन सक्सेना की बॉयोपिक में लीड रोल निभा रही हैं. इसके अलावा जाह्नवी कपूर दोस्ताना 2 में नजर आएंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement