Advertisement

जाह्नवी की ऑनस्क्रीन मां बोलीं- श्रीदेवी की बेटियों के लिए चिंतित हूं

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी की ऑनस्क्रीन मां शालिनी कपूर ने कहा कि उन्हें श्रीदेवी की बेटियों की सबसे ज्यादा चिंता है.

शालिनी कपूर शालिनी कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. पहले खबरें आ रही थी कि फिल्म में श्रीदेवी ही उनकी मां का किरदार निभाएंगी, लेकिन बाद में साफ हो गया था कि श्रीदेवी नहीं बल्कि एक्ट्रेस शालिनी कपूर जाह्नवी की मां बनेंगी. श्रीदेवी के निधन के बाद शालिनी ने कहा कि उन्हें श्रीदेवी की बेटियों की सबसे ज्यादा चिंता है.

Advertisement

शालिनी ने एक बयान में कहा- श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की खबर सुन मैं शॉक्ड हूं. वो अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए हमेशा जानी जाएंगी. मुझे उनकी बेटियों की ज्यादा चिंता है.

फिल्म के लिए 5 करोड़ तक लेती थीं फीस, जानें- कितना बड़ा साम्राज्य छोड़ गईं श्रीदेवी

उन्होंने आगे कहा- मैं जाह्नवी की मां बनी हूं. मुझे श्रीदेवी और जाह्नवी के बीच के प्यार के बारे में पता है. उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. श्रीदेवी जी की आत्मा को शांति मिले.

दर्ज हो सकता है बोनी कपूर का बयान, श्रीदेवी का शव आज भी नहीं पहुंचेगा मुंबई!

'धड़क' में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी हैं. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है. यह मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement