Advertisement

जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को डेडिकेट की 'धड़क', ऐसे देंगी स्पेशल ट्रिब्यूट

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क के जरिए श्रीदेवी को खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. उनकी मां श्रीदेवी बेटी की पहली फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड थीं. लेकिन वे अचानक ही सभी को अलविदा कह चली गईं. इसका दुख जाह्नवी को हमेशा रहेगा कि श्रीदेवी उनकी डेब्यू फिल्म नहीं देख पाईं. एक्ट्रेस ने फिल्म धड़क के जरिए श्रीदेवी को खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म में श्रीदेवी के लिए स्पेशल ट्रिब्यूट प्लान किया है. जाह्नवी ने श्रीदेवी के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है. जो कि फिल्म की शुरूआत में मां-बेटी की तस्वीर के साथ अटैच किया गया है.

जाह्नवी कपूर ने फिल्म रिलीज से पहले खोला 'धड़क' का क्लाइमैक्स

सूत्रों के मुताबिक, ''जाह्नवी अपनी पहली फिल्म मां श्रीदेवी को डेडिकेट करना चाहती थी. इसलिए मेकर्स ने इस स्पेशल ट्रिब्यूट को फिल्म में शामिल किया है.'' हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बी-टाउन के दिग्गज सितारे शामिल हुए. फैंस के बीच जाह्नवी की पहली फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

'धड़क' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे स्टार्स, ऐसा था रिएक्शन

बता दें, धड़क में जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. मूवी का ट्रेलर और गाने लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement