Advertisement

जाह्नवी कपूर ने कहा- रोज ट्रोल होती हूं, पर अब फर्क नहीं पड़ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब जाह्नवी जल्द ही फिल्म तख्त में काम करती नजर आएंगी.

जाह्ववी कपूर जाह्ववी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की हिंदी सिनेमा में शानदार एंट्री हुई थी. उन्होंने फिल्म धड़क से डेब्यू किया और ईशान खट्टर स्टारर यह फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई. अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म के बाद अब जाह्ववी जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म तख्त में काम करती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली जाह्नवी ने हाल ही में बताया कि कोई ऐसा दिन नहीं होता जब उन्हें ट्रोल्स का सामना नहीं करना पड़ता है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा, "यह मुझे पहले बहुत ज्यादा परेशान करता था. वे जो भी कहा करते थे मैं उसके आधार पर खुद का मूल्यांकन किया करती थी. लेकिन बाद में मुझे इस बात का अहसास हुआ कि यह तो महज आभासी वास्तविकता है. सोशल मीडिया आपको बहुत परेशान कर सकता है. हालांकि अब मैं इस पर काम कर रही हूं. मैं अब इस बारे में बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती. दुखद बात है कि इस सब का कोई नतीजा नहीं निकलता."

जाह्नवी ने कहा कि कोई भी बाहर आकर इस बारे में बात नहीं करता है. यदि वे आपसे असल जिंदगी में मिलेंगे तो इस बातों को कभी भी नहीं बोलेंगे. फिल्म धड़क में उनके साथ काम कर चुके एक्टर ईशान खट्टर ने इस बारे में कहा- यह बहुत बेतुकी चीज है और सोशल मीडिया की ये नफरत दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है. कोई शक की बात नहीं है कि यह चिंता का विषय है.

Advertisement

जाह्नवी-ईशान की फिल्म धड़क का निर्देशक अभिषेक कपूर ने किया था. फिल्म मराठी भाषा की एक फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया जिसके बाद करण जौहर ने इसका हिंदी रीमेक बनाने के बारे में विचार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement