Advertisement

Video: धड़क के लिए दुआ मांगने बोनी कपूर संग तिरुपति बालाजी पहुंची जाह्नवी-खुशी

जाह्नवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई. मंद‍िर में दर्शन के दौरान जाह्नवी-खुशी पारंपर‍िक ड्रेस साड़ी में नजर आईं.

बोनी कपूर संग जा‍ह्नवी-खुशी कपूर बोनी कपूर संग जा‍ह्नवी-खुशी कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

जाह्नवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई. मंद‍िर में दर्शन के दौरान जाह्नवी-खुशी पारंपर‍िक ड्रेस साड़ी में नजर आईं. जाह्नवी ने ब्लू-प‍िंक कलर की साड़ी पहनी थी, खुशी कपूर मरून-ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आईं.

कहा जा रहा है कि तीनों जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' की सफलता की दुआ मांगने के लिए वहां पहुंचे थे. जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को र‍िलीज हो रही है. ऐसे में प्रमोशन के ब‍िजी शेड्यूल से समय निकालकर जाह्नवी मंद‍िर दर्शन करने पहुंची.

Advertisement

पापा बोनी संग तिरुपति बालाजी से लौटीं जाह्नवी-खुशी, देखें PHOTOS

जाह्नवी के फैन क्लब से इस वीड‍ियो को शेयर किया गया है. मंद‍िर दर्शन के बाद जाह्नवी-खुशी जाह्नवी और खुशी पीले और सफेद रंग की सलवार-कमीज में एयरपोर्ट पर नजर आईं. रविवार को तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement