Advertisement

जान्हवी ने बर्थडे पर लिखा इमोशनल पोस्ट, मां श्रीदेवी को किया याद

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. वह पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ बनारस में जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

जान्हवी कपूर जान्हवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपना जन्मदिन मना रही हैं. वह 22 साल की हो चुकी है. इस  दौरान कजिन सोनम कपूर से लेकर उनके सभी दोस्तों ने उन्हें बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. वह पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ बनारस में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. जन्मदिन के मौके पर जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते एक इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- आपके प्यार के लिए, हर मौके के लिए, मेरे परिवार के लिए, मेरे देश के लिए आप सभी को धन्यवाद और आभार.

Advertisement

इस तस्वीर में जान्हवी कपूर बनारस के घाटों को टकटकी लगाकर देख रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया- ''दिनभर के काम के बाद हमने बनारस घूमा. इस दौरान मैं गंगा आरती देखी और फिर काशी विश्वनाथमंदिर गई. मैं आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर जाना चाहती थी. मां वहां हर साल जाती थी और मंदिर की सीढ़िया चढ़ती थी. मैं इससे पहले इस साल गई थी लेकिन एक बार मैं अपने जन्मदिन पर जाना चाहती थी. लेकिन जाने की व्यवस्था नहीं हो पाई. अगर संभव रहा अगले सप्ताह जाउंगी.''

वर्क फ्रंट की बात करे तो जान्हवी कपूर इन दिनों कारगिल गर्ल फिल्म की शूटिंग लखनऊ में कर रही हैं. इसमें वह आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगी. गुंजन सक्सेना ने 1999 में कारगिल से घायल जवानों को बचाया था. इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है. गुजन देश की पहली महिला है जिन्हें शौर्य चक्र अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसमें पंकज त्रिपाठी जान्हवी कपूर के पिता के रोल में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement