Advertisement

लॉकडाउन में जाह्नवी को आई मां श्रीदेवी की याद, 'ड्रेसिंग रूम में आज भी आती है मां की खुशबू'

जाह्नवी ने अपनी पोस्ट में अपनी बहन का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, मैंने महसूस किया है कि खुशी हर हाल में एक बहुत कूल छोटी बहन है. मैंने महसूस किया है कि मेरे पास दुनिया के सबसे मजाकिया दोस्त हैं.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने सोमवार को एक नोट लिखा जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस नोट में जाह्नवी ने उन चीजों के बारे में लिखा है जो उन्होंने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान सीखी हैं या गौर की हैं. जाह्नवी ने लिखा, "मुझे लगता है कि मैं इस लॉकडाउन में अभी तक सबसे ज्यादा आजाद महसूस कर रही हूं. ये आजादी महसूस करा रही है कि तुम्हें वाकई उन चीजों की जरूरत ही नहीं है जो तुम्हें लगता है कि बहुत जरूरी हैं."

Advertisement

"सारे प्लान्स और सारी चिंताओं से आजादी, वो सारी चीजें जो करनी मुझे जरूरी लगती थीं, कहनी जरूरी लगती थीं, सुननी जरूरी लगती थीं, जो सुनना मुझे अच्छा महसूस कराती हैं. मैंने सीखा है कि दिन में कई सारे घंटे होते हैं. जाह्नवी ने अपने इस नोट में अपनी मां का भी जिक्र किया है. जाह्नवी ने लिखा, "मैंने महसूस किया है कि ड्रेसिंग रूम में अभी भी मेरी मां की खुशबू आती है. मैंने महसूस किया है कि मैं जितना सोचती हूं मैं उससे कहीं बेहतर पेंटर हूं."

जाह्नवी ने अपनी पोस्ट में अपनी बहन का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, "मैंने महसूस किया है कि खुशी हर हाल में एक बहुत कूल छोटी बहन है. मैंने महसूस किया है कि मेरे पास दुनिया के सबसे मजाकिया दोस्त हैं. मैंने महसूस किया है कि मुझे फिट रहने के लिए हमेशा एक ट्रेनर की जरूरत नहीं है. मैंने सीखा है कि संगीत आपको कुछ भी कर दिखाने में मदद करता है. लेटर के अंत में जाह्नवी ने सिनेमा के बारे में लिखा है.

Advertisement

सलमान के कजिन भाई का निधन, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट के जरिए जताया दुख

रामायण-महाभारत के बाद टेलिकास्ट होगा बच्चों का चहेता शो शक्तिमान

'फिल्मों से प्यार करती हूं'

जाह्नवी ने लिखा, "मैंने जाना है कि मुझे फिल्मों से बहुत प्यार है. इतना प्यार जितना मुझे किसी और चीज से नहीं है. मुझे फिल्में देखना पसंद है, उनके बारे में सोचना पसंद है और उनके सपने देखना पसंद है. मुझे जिंदगी से प्यार है. ये बहुत कीमती है और बहुत नाजुक है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement