Advertisement

बायोपिक के लिए जाह्नवी कपूर लेंगी प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग

धड़क की सफलता के बाद जाह्नवी कपूर इन दिनों आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में व्यस्त हैं. फिल्म के लिए वह जल्द ही प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेने वाली हैं. 

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

मौसम फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी. अब जाह्नवी कपूर भी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेंगी. इन दिनों वह गुंजन सक्सेना की बापोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. सूत्रों की मानें तो जाह्नवी ने कुछ महीने पहले फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट दिया था, अभी उनकी रियल ट्रेनिंग शुरू होने वाली है. वह प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण लेंगी, जो कि बहुत चैंलेजिंग है. वह अगले एक हफ्ते में इसकी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.

Advertisement

गुंजन सक्सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान आर्मी के जवानों को बचाने के लिए वॉर जोन में प्लेन उड़ाया था जो कि इंडियन एयर फोर्स की किसी भी लेडी ऑफिसर ने अभी तक नहीं किया है. बाद में उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में अंगद बेदी गुंजन सक्सेना के भाई के रोल में नजर आएंगे.

जाह्नवी और अंगद को हाल में लखनऊ में शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे.

बताते चलें कि लखनऊ में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल 2 मार्च को खत्म हो चुका है. अब फिल्म की क्रू टीम मुंबई लौट आई है. दूसरे शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में अप्रैल से शुरू होगी. बता दें कि जाह्नवी ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी. इसमें वह ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आई थी. फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खासा सराहा गया था. गुंजन सक्सेना की बायोपिक के बाद जाह्वनी मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement