Advertisement

इस एक्टर का अटेंशन पाने के लिए जाह्नवी करती थीं कमेंट, बताया फेवरेट

जाह्नवी कपूर की भले ही कोई फिल्म न आई हो, लेकिन बॉलीवुड में उनकी चर्चा किसी सेलेब्स से कम नहीं है. हाल ही में करण जौहर ने उनका इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने कई विषयों पर खुलकर बात की.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

जाह्नवी कपूर की भले ही कोई फिल्म न आई हो, लेकिन बॉलीवुड में उनकी चर्चा किसी सेलेब्स से कम नहीं है. हाल ही में करण जौहर ने उनका इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने कई विषयों पर खुलकर बात की.

जाह्नवी ने कहा, मैं राजकुमार राव, धनुष और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को काफी पसंद करती हूं. ये सभी काफी एक्सप्रेसिव हैं. मैं ऐसे एक्टर्स से प्रभावित होती हूं, जो अपनी तरफ ध्यान खींचते हैं.

Advertisement

बचपन में ऐसी दिखती थीं खुशी कपूर, जाह्नवी ने शेयर की तस्वीर

जाह्नवी ने कहा, पता नहीं मुझे ये बोलना चाहिए कि नहीं, लेकिन बरेली की बर्फी देखने के बाद मैं वाकई चाहती थी कि राजकुमार राव मुझे नोटिस करें. इसलिए मैंने उनकी हर फोटो पर कमेंट किया. वे एकमात्र ऐसे इंसान हैं, जिनके साथ मैं फोटो खिंचाना पसंद करूंगी.

फ्रेंड के साथ लंच करने गईं खुशी कपूर, दिखा ग्लैमरस लुक

जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए कहा, मैं उनके साथ हमेशा बच्ची की तरह रह सकती थी. जब मैं सोकर उठती थी तो सबसे पहले मां के बारे में पूछती थी, जिस दिन उन्हें दुबई शादी के लिए निकलना था, उसके एक दिन पहले सुबह मेरा शूट था और रात में मुझे नींद नहीं आ रही थी. मैंने उनसे कहा कि वे मुझे सुलाएं.

Advertisement

बता दें कि श्रीदेवी का फरवरी में दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से निधन हो गया था. वे अपने भांजे की शादी में शामिल होने गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement