
स्टार प्लस के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की के रीबूट में सबसे ज्यादा चर्चा जिस किरदार की रही वो है कोमोलिका. इस किरदार को हिना खान ने निभाया. लेकिन लंबे वक्त से हिना खान बिजी हैं तो उनके किरदार को कहानी से गायब कर दिया गया है. खबरें आईं है कि हिना खान की जगह शो में जैस्मिन भसीन कोमोलिका का रोल प्ले करेंगी. लेकिन इस खबर को महज अफवाह बताते हुए जैस्मिन का बयान सामने आ गया है.
स्पॉटबाय को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन ने कहा कि मुझे खुद नहीं पता है कि ये खबर कैसे फैल रही है. मुझे तो अब तक बालाजी से कोई कॉल तक नहीं आई है. मैं तो इस वक्त राजस्थान में शूटिंग कर रही हूं. मुझे तो ये भी नहीं पता कि कहां से खबरें आ रही हैं. मुझे खुद फोन पर इस खबर का पता चला है.
जैस्मिन ने कसौटी में एंट्री होने की खबरों को तो अफवाह करार दे दिया है. लेकिन कसौटी में हिना खान नजर आएंगी या नहीं ये अबतक पता नहीं चला है. हिना खान का बिजी शेड्यूल देखते हुए तो लगता है कि टीवी शो पर वापसी करना उनके लिए मुश्किल है. रिपोर्ट के मुताबिक शो में जल्द कोमोलिका और मिस्टर बजाज को लेकर प्लॉट दिखाया जाना है. इस प्लॉट के मुताबिक जल्द नई हिना खान को तलाशना पड़ेगा.
इन दिनों कसौटी जिंदगी 2 में प्रेरणा, अनुराग और मिस्टर बजाज के बीच जमकर ड्रामा चल रहा है. शो को टीआरपी चार्ट में भी खास जगह मिली हुई है.