
बॉलीवुड के वरिष्ठ संगीतकार और लेखक जावेद अख्तर बेबाक राय रखने से कभी नहीं कतराते. इस बार उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी में टिप-टिप गाने के रीमेक वर्जन को निशाने पर लिया है. जावेद अख्तर ने गाने के रीमेक पर अपना बयान देते हुए इसे बंद करने को कहा है.
जावेद अख्तर ने प्रमुख कॉपीराइट उल्लंघन का हवाला देते हुए रीमेक बंद करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पहले भी वे कानून का सपोर्ट ले चुके हैं. फिल्म पापा कहते हैं के 'घर से निकलते ही' गाने की रीमेक को लेकर उन्होंने रीमेक बनाने वालों को कानूनी नोटिस भेजा था.
जावेद अख्तर ने अफसोस जताते हुए कहा कि 'दुर्भाय से 'टिप टिप बरसा पानी' गाने के ओरिजनल लेखक आनंद बख्शी साहब इस तरह के असुरक्षा के खिलाफ विरोध जताने के लिए अब नहीं हैं. आज संगीतकार प्रसिद्ध गानों के बोल बदल देते हैं. देश को रुला देने वाले क्लासिक गाने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के बोल बदलने से उन्हें कौन रोक सकता है. यह हमें एक और तरीके से रुला सकता है. भगवान न करे, अगर वे कवि प्रदीप की अमर पंक्तियों को अपडेट करना तय करते हैं. यह सरासर बर्बरता है.'
गुलशन राय और उनके बेटे राजीव राय द्वारा प्रोड्यूस और डायरेक्ट किए फिल्म मोहरा के गाने को वीजू ने कंपोज किया था. यह गाना उस वक्त के युवाओं के लिए एक पेपी स्कोर के तौर पर पेश किया गया था. वीजू ने इस गाने का साउंड डिजाइन किया था और गाने के कंपोजिशन को किस तरह पेश करना है इसका सारा काम वीजू ने ही किया था.
बता दें कि मोहरा के इस गाने टिप-टिप बरसा पानी को 19 साल पहले अक्षय कुमार और रवीना टंडन के ऊपर फिल्माया गया था. अब इसके रीमेक में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर इस गाने के रीमेक में कोई और अभिनेता होता तो उन्हें निराशा होती. क्योंकि यह गाना उनके और उनके करियर के लिए बहुत खास है. इसके लिए वे रतन जैन को कितना भी धन्यवाद दे काफी नहीं होगा. गाने के रीमेक वर्जन को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और फराह खान इसे कोरियोग्राफ करेंगी.