
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है कि और सैफ की ये अपकमिंग फिल्म संभव है कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर जाए. फिल्म में आलिया फर्नीचरवाला सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभा रही हैं और खबर ये है कि आलिया से पहले ये रोल सारा अली खान को मिलने वाला था.
मालूम हो कि सैफ अली खान इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास है. हुसैन दलाल की लिखी इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं. कम ही लोग ये बात जानते हैं कि नितिन ने सैफ के साथ इस फिल्म में सारा अली खान को कास्ट करने का सोचा था. सैफ अली खान ने खुद इस बात को कंफर्म किया है.
सैफ ने कहा, "हां, हुआ ये था कि केदारनाथ तकरीबन होल्ड पर चली गई थी और सारा के पास कोई और फिल्म थी नहीं. तो उन दिनों इस फिल्म को लेकर बातें हो रही थीं इसलिए चमकती ढाल के साथ लड़ने चले योद्धा के तौर पर मुझे अच्छा पिता बनना था." मालूम हो कि केदारनाथ सारा अली खान की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने फीमेल लीड रोल प्ले किया था.
खुद ही सारा को जवानी जानेमन करने से रोका
सैफ अली खान ने बताया, "मैंने उन दिनों जब सारा से पूछा कि क्या वह मेरे साथ ये फिल्म करना चाहेंगी? तो उन्होंने हां कर दिया. इसके बाद हुआ ये कि केदारनाथ वापस ट्रैक पर आ गई और इसके बाद उन्हें सिंबा मिल गई. इसके बाद मैंने सारा से कहा कि सुनो सारा ये फिल्म तुम अब मत करो. ये फिल्म तुम्हारे लिए सिर्फ एक बैकअप प्लान थी."