Advertisement

जय भानुशाली ने जरूरतमंदों की मदद करने पर सलमान को सराहा, पारस छाबड़ा पर फिर भड़के

जय भानुशाली कुछ दिनों से लगातार पारस छाबड़ा पर हमलावर हैं. वो उन्हें पीआर स्टंट करने वाला बता रहे हैं. उनके मुताबिक जरूरतमंदों को खाना बांटते समय वीडियो बनाना सिर्फ शो ऑफ है. उन्होंने इस सिलसिले में ट्वीट कर सलमान खान की तारीफ भी कर दी है.

जय भानुशाली, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा जय भानुशाली, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों को कुछ दिन पहले फूड पैकेट बांटे थे, लेकिन उन्हें तारीफ तो क्या ही मिल रही है, वो विवाद में जरूर फंस गए हैं. उन पर शो ऑफ करने का आरोप लगा दिया है. टीवी एक्टर जय भानुशाली तो लगातार पारस छाबड़ा पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने इशारों-इशारों में ही पारस पर तंज कस दिया है.

Advertisement

जय भानुशाली का पारस पर निशाना

जय भानुशाली ने एक ट्वीट कर सलमान खान की तारीफ की है. वो ट्वीट करते हैं- सलमान खान ने बेहतरीन काम किया है. हर किसी को जरूरमंदों को फूड पैकेट बांटने चाहिए लेकिन उन लोगों के साथ तस्वीर नहीं क्लिक करवानी चाहिए. जिस इंसान की मदद की जा रही है उसकी पहचान को छिपाकर रखना चाहिए, ताकि किसी को भी खुद को सोशल मीडिया पर देख शर्मिंदगी ना हो.

अब जय भानुशाली का ये ट्वीट पारस और माहिरा की तरफ की इशारा कर रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले इन दोनों ने मुंबई में जरूरमंद लोगों को फूड पैकेट बांटे थे. उन्होंने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडया पर शेयर किया था. उस समय वीडियो शेयर कर कहा गया था कि ये शो ऑफ नहीं है. उनके मुताबिक ये वीडियो इसलिए बनाई गई है जिससे दूसरे लोग भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करे. लेकिन जय भानुशाली को ये बात पसंद नहीं आई थी और उन्होंने वीडियो बनाने वाली बात को गलत बताया था.

कैसे शूट हुआ था बीआर चोपड़ा की महाभारत का आइकॉनिक थीम सॉन्ग? जानें

Advertisement

रामायण में लक्ष्मण के अलावा कौन सा रोल निभाना पसंद करते सुनील लहरी? एक्टर ने दिया जवाब

पब्लिसिटी की जरूरत नहीं- पारस

वैसे इस विवाद पर पारस छाबड़ा की सफाई भी सामने आ गई है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उन्हें ऐसा कर किसी पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है. पारस के मुताबिक उन्होंने और माहिरा ने बिग बॉस जैसे बड़े शो में हिस्सा लिया था. ऐसे में उन्हें वीडियो बनाकर किसी पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement