Advertisement

जयललिता पर बनेगी एक और बायोपिक, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं किरदार

कंगना रनौत जहां एक तरफ पहले से ही जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म में काम करने जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ अब काजोल भी जयललिता पर बन रही एक दूसरी बायोपिक फिल्म में काम करती नजर आएंगी.

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इस समय नेताओं पर बायोपिक बनने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पिछले कुछ समय से तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक पर भी फिल्म बनने को लेकर साउथ में भारी बज क्रिएट हो रहा है. पहले से ही ये खबरें चल रही हैं कि कंगना रनौत, जयललिता बायोपिक में लीड रोल प्ले करेंगी. अब ये खबरें आ रही हैं कि काजोल को लेकर जयललिता की बायोपिक बनाई जाएगी.

Advertisement

जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने को लेकर निर्देशकों के बीच होड़ लग गई है. कई सारे निर्देशक जयललिता की बायोपिक पर फिल्म बनाने की इच्छा जता रहे हैं वहीं 5 निर्देशकों ने तो फिल्म बनानी भी शुरू कर दी. ग्रेपनाइन की रिपोर्ट्स के मुताबिक केथिरेड्डी जगदीश्वरा ने जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं. वे फिल्म में काजोल और अमाला पॉल को कास्ट करना चाहते हैं. बायोपिक में काजोल, जयललिता का और अमाला पॉल, शशिकला का रोल प्ले कर सकती हैं. 

बता दें कि अभी तक काजोल और अमाला की ओर से इस बारे में ऐसी कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आई है जिसमें उनके फिल्म में काम करने या ठुकराने का पता चले. गौरतलब है कि अमाला पॉल के एक्स हसबैंड एल विजय, जयललिता पर जो बायोपिक बना रहे हैं उसमें जयललिता का रोल कंगना रनौत प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म का टाइटल थलाइवी रखा गया है.

Advertisement

अन्य निर्देशकों की बात करें तो लिंगुसामे, राम गोपाल वर्मा और भारतीराजा भी जयललिता की बायोपिक बनाने की बात कर चुके हैं. बताते चलें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता एकमात्र ऐसी पब्लिक फिगर हैं जिन पर इतनी सारी बायोपिक बन रही हैं या जिनके बनने की बातें चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement