Advertisement

जेट एयरवेज ने मुकुल देव को फ्लाइट में चढ़ने से किया मना, बॉलीवुड डायलॉग बोल बनाया मजाक

फिल्म 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्में कर चुके मुकुल को जेट एयरवेज ने उड़ान भरने से मना कर दिया, जानें क्या थी वजह...

मुकुल देव मुकुल देव
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

मुकुल देव के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिन्होंने 'वार छोड़ न यार' और 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्मों में काम किया है. पर आज कल वो कुछ नाराज से दिख रहें हैं.आखिर क्या है मुकुल की नाराजगी की वजह?

फ्लाइट से किया डीबोर्ड
दरअसल मुकुल अमृतसर जा रहे थे और उनके बैग में एक डेड ई-सिगरेट मिलने की वजह से जेट एयरवेज ने उन्हें उड़ान भरने के 5 मिनट पहले डीबोर्ड कर दिया. मुकुल ने इस नाराजगी को शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट क जरिये बताया. उन्होंने ने अपने पोस्ट में लिखा , 'मुझे अनौपचारिक तरह से जेट एयरवेज की फ्लाइट से उड़ान भरने के 5 मिनट पहले उतार दिया गया क्योंकि मेरे बैग में उन्हें एक डेड ई-सिगरेट मिली'.

Advertisement

स्टाफ ने उड़ाया मजाक
यही नहीं जब मुकुल ने फ्लाइट के एक स्टाफ से मदद मांगी तो उसने मुकुल को एक हिंदी फिल्म का डायलॉग सुना कर उनका मजाक भी उड़ाया. मुकुल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब मैंने जेट एयरवेज के एक स्टाफ से मदद मांगी और थोड़ी इंसानियत दिखाने को कहा तो उसने डायलॉग मारते हुए कहा कि सेक्यूरिटी को लेकर हम कोई इंसानियत नहीं दिखा सकते.'

एक्टर राहुल देव के छोटे भाई हैं. मुकुल ने अपना करियर सुष्मिता सेन के साथ एक फिल्म 'दस्तक' से शुरू किया था. यही नहीं मुकुल 'फीयर फैक्टर' के पहले सीजन के होस्ट भी रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement