Advertisement

श्रीदेवी बंगलो पर जाह्नवी से पूछा गया सवाल, ये था उनका रिएक्शन

Jhanvi kapoor ignores the question regarding priya prakash film sridevi bungalow हाल ही में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से भी प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म श्रीदेवी बंगलो के बारे में सवाल पूछा गया था.

जाह्ववी कपूर Photo इंस्टाग्राम जाह्ववी कपूर Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

सोशल मीडिया पर रातों-रात सुर्खियों में आई एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वे फिल्म श्रीदेवी बंगलो से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं. हालांकि उनकी पहली फिल्म ही विवादों में आ गई है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे हैं जिनसे प्रतीत होता है कि फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का उपहास उड़ाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में प्रिया का नाम भी श्रीदेवी है.

Advertisement

विवाद बढ़ता देख फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत माम्बुली ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि साउथ में श्रीदेवी एक सामान्य नाम है. वहीं प्रिया ने कहा कि उनके सिर्फ किरदार का नाम श्रीदेवी है और फिल्म के मेकर्स कोई भी विवाद खड़ा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'फिल्म में मेरे कैरेक्टर का नाम श्रीदेवी है. आखिर कोई क्यों इस तरह के विवाद खड़े करना चाहेगा? मुझे लगता है कि लोगों में फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी उत्साह है और हमें दर्शकों पर छोड देना चाहिए कि फिल्म श्रीदेवी मैम पर आधारित है या नहीं.

हालांकि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर इस फिल्म से खफा चल रहे हैं. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली को कानूनी नोट‍िस भेज द‍िया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी कपूर इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देना चाहते हैं. हाल ही में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से भी प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'श्रीदेवी बंगला' के बारे में सवाल पूछा गया था, हालांकि 21 साल की एक्ट्रेस ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया था. कुछ ही देर में उनके मैनेजर वहां पहुंचे और उन्होंने मीडिया डिस्कशन को खत्म करा दिया था.

गौरतलब है कि इस फिल्म में प्रिया एक तन्हा एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही विवादों में आ गया था क्योंकि इसमें प्रिया की मौत एक बाथटब में दिखाई गई है जो काफी हद तक श्रीदेवी की मृत्यु से मिलती-जुलती है. पिछले साल दुबई में एक बेहद दुखद हादसे में बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी का देहांत हो गया था. इससे पहले खबरें थी कि प्रिया रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. हालांकि, ये खबर गलत साबित हुई थी और फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान नज़र आईं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement