
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उन कुछ सबसे पॉपुलर न्यूकमर स्टार्स में से हैं जो अपने फैशन और स्टाइल सेंस के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. जाह्नवी का फैशन सेंस कमाल का है और वह अच्छी तरह समझती हैं कि किस मौके पर किस तरह से तैयार होता है. वह जिम से बाहर आती हैं तो उनके लुक्स की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. हाल ही में वह साड़ी में नजर आईं तो ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर शेयर की. तस्वीर काफी सिंपल लेकिन कमाल की थी. फ्लोरल प्रिंट वाली पीच कलर की साड़ी पहने जाह्नवी कपूर खुले बालों और कानों में झुमके पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा- पीचेज और क्रीम. तस्वीर को 20 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इस तस्वीर को लाइक किया है.
जाह्नवी कपूर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म दोस्तान के सीक्वल में नजर आएंगी. दोस्ताना फिल्म में प्रियंका का सॉन्ग देसी गर्ल काफी पॉपुलर हुआ था. गाने में प्रियंका ने साड़ी पहन कर डांस किया था. दोस्ताना 2 में प्रियंका की जगह जाह्नवी कपूर होंगी और उनके साथ लीड रोल में होंगे कार्तिक आर्यन. प्रिंयका चोपड़ा को जाह्नवी की साड़ी वाली तस्वीर इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने तस्वीर के कमेंट बॉक्स में एक दिल वाला इमोजी भी बनाया है.
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो धड़क से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद जाह्नवी के पास अब बैक टू बैक कई फिल्में हैं. जाह्नवी कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म दोस्ताना-2 में काम करती नजर आएंगी. इसके बाद वह गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा अभी करण जौहर की फिल्म तख्त और रूही आफ्जा भी नजर आएंगी.