Advertisement

जाहन्वी कपूर ने रीयल लाइफ करगिल गर्ल को इस अंदाज में किया बर्थ डे विश

जाहन्वी ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ डे गुंजन मैम. शुक्रिया मुझे साहस और कड़ी मेहनत का सही मतलब समझाने के लिए. आप एक हीरो हैं और कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आपकी कहानी के चलते मुझे अपने आप में विश्वास पैदा हुआ है

गुंजन सक्सेना और जाहन्वी कपूर गुंजन सक्सेना और जाहन्वी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

रील लाइफ में करगिल गर्ल की भूमिका निभा रही जाहन्वी कपूर ने रियल लाइफ करगिल गर्ल से हाल ही में मुलाकात की है. जाहन्वी कपूर ने हाल ही में गुंजन सक्सेना के साथ उनके बर्थ डे पर समय बिताया और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया. जाहन्वी दरअसल गुंजन की बायोपिक में काम कर रही हैं. सक्सेना करगिल युद्ध के दौरान पूर्व एयर फोर्स पायलट हो चुकी हैं.

Advertisement

जाहन्वी ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ डे गुंजन मैम. शुक्रिया मुझे साहस और कड़ी मेहनत का सही मतलब समझाने के लिए. आप एक हीरो हैं और कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आपकी कहानी के चलते मुझे अपने आप में विश्वास पैदा हुआ है और उम्मीद है कि इससे कई लोग भी प्रेरणा ले पाएंगे.  

गुंजन शर्मा: दि कारगिल गर्ल को लखनऊ और जॉर्जिया में शूट किया गया है. इस फिल्म के कास्ट और क्रू ने काफी महीने लखनऊ में बिताए और करगिल युद्ध के सीन्स शूट करने के लिए टीम जॉर्जिया पहुंची थी. हाल ही में जॉर्जिया का शेड्यूल खत्म किया गया था.

ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन शर्मा के जीवन पर आधारित है. गौरतलब है भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए करगिल युद्ध में दो महिलाओं ने बहादुरी से काम किया था. इन महिलाओं के नाम गुंजन सक्सेना और श्री विद्या है. इन दोनों महिलाओं ने न केवल कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन की मिसाइलों का मुकाबला किया,  इस बहादुरी के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र से भी नवाजा गया है.

Advertisement

शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी, पंकज के अलावा अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement