Advertisement

सलमान के आर्म्स एक्ट केस में 18 जनवरी को आएगा फैसला, हो सकती है 7 साल की सजा

फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ 18 वर्ष से जारी आर्म्स एक्ट केस में 18 जनवरी को जोधपुर जिला सत्र न्यायालय फैसला सुनाया  जाएगा.

सलमान खान सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

सलमान खान से जुड़े हथियार कानून उल्लंघन के मामले का फैसला जोधपुर जिला सत्र न्यायालय सुनाएगा. यह फैसला 18 जनवरी को आएगा. सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 25 के तहत केस चल रहा है. वह यदि इस एक्ट की पहली धारा के तहत दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम तीन साल और दूसरी धारा के तहत दोषी पाए जाते हैं, तो सात साल की सजा हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि यह मामला 1998 में 1-2 अक्टूबर की रात को काले हिरण के शिकार का है. सलमान खान और सैफ अली खान समेत कुछ अन्य कलाकार इसमें आरोपी हैं. सभी कलाकार यहां राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग करने आए थे. सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण का शिकार करने के आरोप हैं.

शिकार के तीन मामलों में से एक में उन्हें एक साल और घोड़ा फार्म हाउस मामले में पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी है. हालांकि, राजस्थान हाई कोर्ट ने फिलहाल सजा पर स्टे लगा रखा है और वहां पर मामलों की सुनवाई चल रही है.

आइए, जानते हैं इस केस में कब और क्या हुआ...

- राजस्थान में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेता सलमान खान , फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तबू, नीलम और कई कलाकारों पर दुर्लभ काले हिरन के शिकार का आरोप लगाया गया था.

Advertisement

- दो अक्टूबर, 1998 को सलमान खान सहित सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराई गई थी. उन पर 28 सितंबर, 1998 की आधी रात को राजस्थान के मथानिया और भवाद गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप तय किया गया था.

- 12 अक्टूबर, 1998 को सलमान खान को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 15 अक्टूबर को जमानत दे दी गई थी. इसके बाद 17 अक्टूबर को उन्हें रिहा कर दिया गया था.

- 10 अप्रैल, 2006 को लोअर कोर्ट ने सलमान खान को वन्य जीवन कानून की धारा 51 और 52 के तहत दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. इस मामले में उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

- 24 अगस्त, 2007 को सेशन कोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ सलमान की अपील को खारिज करते हुए उन्हें दोषी ठहराने के फैसले और उनकी सजा को बरकरार रखा था.

- 31 अगस्त, 2007 को राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान खान की सजा को रद्द कर दिया था.

- 12 नवंबर, 2013 को हाई कोर्ट ने सलमान खान को दोषी ठहराए जाने के लोअर कोर्ट के फैसले को भी निलंबित कर दिया.

- सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 25 के तहत केस चल रहा है. वह यदि इस एक्ट की पहली धारा के तहत दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम तीन साल और दूसरी धारा के तहत दोषी पाए जाते हैं, तो सात साल की सजा हो सकती है.

Advertisement

- आर्म्स एक्ट की इन्हीं धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर फिल्म अभिनेता संजय दत्त को 6 साल की सजा हुई. जो फिलहाल जेल से आजाद हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement