Advertisement

बाटला हाउस का जलवा कायम, जॉन अब्राहम की अगली फिल्म का पोस्टर जारी

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. जॉन की इस फिल्म का जादू अभी रुका भी नहीं है और उनकी दूसरी फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

मुंबई सागा फिल्म का पोस्टर मुंबई सागा फिल्म का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. जॉन की इस फिल्म का जादू अभी रुका भी नहीं है और उनकी दूसरी फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जॉन अब्राहम की अगली फिल्म मुंबई सागा होगी. फिल्म का पोस्टर जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. 2 घंटे के भीतर इसे तकरीबन 2 लाख लोगों ने लाइक और शेयर कर दिया है.

Advertisement

पोस्टर में फैक्ट्रीज की छतों को दिखाया गया है और उन्ही में से निकलती हुई बंदूकों की नाल को दिखाया गया है. पोस्टर को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि बंदूकों की नालें फैक्ट्री से निकलने वाली चिमनियों की तरह महसूस हों. पोस्टर को जॉन ने कोई कैप्शन नहीं दिया है, बस इसको शेयर करते हुए उन्होंने "मुंबई सागा 2020" लिखा है.

तगड़ी होगी स्टार कास्ट:

फिल्म के पोस्टर पर इसकी स्टार कास्ट के बारे में भी जिक्र किया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते नजर आएंगे. फिल्म की पंचलाइन भी काफी दमदार है. पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा गया है, "बॉम्बे के मुंबई बनने तक का शॉकिंग सफर."

इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार के हाथ में है और इसका निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं. संजय इससे पहले शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल, कांटे और ऐसी ही कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म के इस पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement