Advertisement

जॉन की बाटला हाउस में अपने गाने के रीमेक से खुश नहीं हैं कोएना मित्रा

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर आ चुका है और इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म में साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर के पॉपुलर गाने साकी साकी का रीमेक बनाया जा रहा है. लेकिन एक्ट्रेस कोएना मित्रा को ये रीमेक पसंद नहीं आया.

कोएना मित्रा कोएना मित्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर आ चुका है और इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म में साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर के पॉपुलर गाने साकी साकी का रीमेक बनाया जा रहा है. फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही नोरा फतेही स्टारर इस स्पेशल आइटम नंबर का टीजर शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस कोएना मित्रा को ये रीमेक पसंद नहीं आया.

Advertisement

कोएना, जिन्होंने ओरिजिनल गाने में परफॉर्म किया था. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जताई. जहां फैंस साकी साकी गाने के रीमेक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं कोएना ने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म मुसाफिर से मेरा गाना साकी साकी दोबारा बनाया गया है. सुनिधि, सुखविंदर, विशाल, शेखर का कॉम्बिनेशन जबरदस्त था. मुझे नया वर्जन पसंद नहीं आया, ये खराब है. मेरे गाने से कई बड़े गानों को मात दी थी. क्यों बाटला हाउस क्यों? PS: नोरा बढ़िया हैं. उम्मीद है कि वो हमारी इज्जत इस गाने में बचा लेंगी.'

देखने वाली बात ये है कि साकी साकी गाने का रीमेक कैसा होगा और जनता को कितना पसंद आएंगे. नोरा फतेही ने जॉन अब्राहम की साल 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर गाने के रीमेक में परफॉर्म किया था, जिसके बाद वे फेमस हुईं और उन्हें दिलबर गर्ल के नाम से जाना जाने लगा. फिल्म बाटला हाउस की बात करें तो इसे डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने बनाया है. ये फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी और इसका क्लैश अक्षय कुमार की मिशन मंगल और बाहुबली प्रभास की साहो से होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement