
Bollywood Big Movie Clash बॉलीवुड में हर साल ये देखने को मिलता है कि बड़े स्टार्स की फिल्में किसी एक डेट पर आपस में टकरा जाती हैं. फिल्मों का आपस में टकराना बॉलीवुड में आम बात है. मगर टकराव की खबरें सुर्खियों में तब आती हैं जब दो बड़े सितारों की फिल्में आपस में क्लैश कर रही हों. साल 2018 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में आपस में टकराई थीं. इस बार फिर से ऐसा देखने को मिल सकता है.
दरअसल, इस साल जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल आपस के टकराने की आशंका है. दोनों फिल्मों की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 है. पिछले साल भी इसी तारीख पर दोनों सितारों की फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं. जहां एक तरफ अक्षय की गोल्ड थी तो वहीं दूसरी तरफ जॉन की सत्यमेव जयते रिलीज हुई थी. गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, मगर सत्यमेव जयते उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुई थी.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल किस स्टार की फिल्म बाजी मारती है.
वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर की रिलीज डेट फाइनल कर दी गई है. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज की होगी. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं. इसकी कास्ट में जॉन के अलावा मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर अभिनय करते नजर आएंगे.