Advertisement

क्यों लाइमलाइट से दूर रहती हैं जॉन अब्राहम की पत्नी, एक्टर ने बताया

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सफल अभ‍िनेताओं में से एक हैं. जॉन जल्द ही फिल्म रॉ के साथ एक बार फिर दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं. लेकिन जॉन अब्राहम की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो एक्टर इस पर बातचीत करना कम ही पसंद करते हैं.

पत्नी प्र‍िया संग जॉन अब्राहम PHOTOS- Twitter पत्नी प्र‍िया संग जॉन अब्राहम PHOTOS- Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सफल अभ‍िनेताओं में से एक हैं. जॉन जल्द ही फिल्म रॉ के साथ एक बार फिर दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं. लेकिन जॉन अब्राहम की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो एक्टर इस पर बातचीत करना कम ही पसंद करते हैं. इसके पीछे वजह क्या है इस बारे में जॉन ने एक इंटरव्यू में बताया.

जॉन अब्राहम ने एक न्यूजपेपर को द‍िए इंटरव्यू में बताया कि मुझे पैपाराजी क्लचर पसंद नहीं. खासतौर से जब मैं अपनी पत्नी के साथ क्वाल‍िटी टाइम ब‍िता रहा होता हूं. प्र‍िया बहुत ही प्राइवेट पर्सन है, उसकी यह बात मुझे बहुत पसंद है. प्र‍िया ने ब‍िजनेस स्कूल ऑफ लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वो लॉसएंज‍िल्स में रह रही है. प्र‍िया को अपने काम से काम रखने की आदत है. जॉन अब्राहम ने बताया, प्रिया उनके ब‍िजनेस में खास भूमिका न‍िभाती हैं. लेकिन हमेशा पर्दे के पीछे रहना पसंद करती हैं. वो मेरी फुटबाल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी हैंडल करती हैं, जो गुवाहाटी में है. किसी टीम को हैंडल करना किसी प्रोड्क्शन टीम को हैंडल करने जैसा है.

Advertisement

बता दें जॉन अब्राहम ने बीते द‍िनों एक इंटरव्यू में बताया था कि प्र‍िया की वजह से हमारे र‍िश्ते में मैच्योर‍िटी आई है. वर्कफ्रंट की बता करें तो जॉन रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 70 के दशक की कहानी बयां करती नजर आएगी. यह फिल्म इत‍िहास के पन्नों में दर्ज एक ऐसे जासूस की कहानी है जो अपनी जान की परवाह किए ब‍िना पाकिस्तान जाता है. वहां की आर्मी में भर्ती होकर भारतीय सेना के लिए काम करता है. इस जासूस ने 1971 की जंग में अहम रोल न‍िभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement