Advertisement

कंगना के बयान पर बोले जॉन अब्राहम- राजनीतिक बयान दीजिए पर...

कंगना रनौत ने मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के मौके पर कहा कि एक्टर्स को पॉलिटिकली अवेयर होना चाहिए. उनकी इस बात पर जॉन अब्राहम ने प्रतिक्रिया दी है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

कंगना रनौत की फिल्म को भले ही बॉलीवुड से वैसा सपोर्ट ना मिला हो जैसा उनसे उम्मीद की जा रही थी मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. कंगना ने फिल्म की सफलता के बाद सक्सेस पार्टी रखी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अभिनेताओं को पॉलिटिक्स के बारे में और जागरुक होना चाहिए और बातें करनी चाहिए. एक्टर जॉन एब्राहम ने अपनी अगामी फिल्म रोमिओ अकबर वॉल्टर के ट्रेलर लॉन्च पर कंगना के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

जॉन ने कहा- ''अगर एक्टर्स पॉलिटिकली अवेयर हैं तो उन्हें ऐसा जरूर करना चाहिए. वे (कंगना) ऐसा करती हैं. अगर आप पॉलिटिकली अवेयर हैं तो आपको अपनी राय रखनी चाहिए. इसके साथ ये जोड़ना अहम है कि उनके पास पॉलिटिक्स की समझ हो. आप इतने भी बेवकूफ नहीं हो सकते कि जिस देश में रह रहे हैं उसके बारे में आपको कुछ पता ही ना हो. या आपको ये ना पता हो कि बिहार से सीरिया तक क्या चल रहा है. अगर ऐसा है तो आपको पॉलिटिक्स के बारे में कुछ ना बोल कर केवल उस विषय पर ही बात करनी चाहिए जिसके बारे में आप जानते हैं.''

यहां पर अभी जितने लोग भी बैठे हैं मुझे लगता है सभी पॉलिटिकली अवेयर हैं. हमें समझ में आता है कि देश में क्या चल रहा है. हम लोगों ने कश्मीर में फिल्म की काफी शूटिंग की है. जब हम वहां जाकर शूटिंग करते हैं तो हमें समझ में आता है कि असलियत में वहां माहौल कैसा है वहां के हालात कैसे हैं.

Romeo Akbar Walter का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म रियल लाइफ पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन रोबी ग्रेवाल ने किया है. कास्ट की बात करें तो इसमें मौनी रॉय, जॉन अब्राहम और जैकी श्रॉफ शामिल हैं. RAW की रिलीज डेट 12 अप्रैल, 2019 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement