Advertisement

Romeo Akbar Walter से बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने को तैयार हैं जॉन अब्राहम

रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी Romeo Akbar Walter सिनेमाघरों में 5 अप्रैज को रिलीज होने वाली है. इसमें जॉन अब्राहम एक रॉ एजेंट का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी Romeo Akbar Walter सिनेमाघरों में 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जो पाकिस्तान जाकर वहां की आर्मी ज्वाइन कर लेता है और भारत से पाक आर्मी की खुफिया जानकारी भेजता है.

बताया जा रहा है कि यह फिल्म रियल रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक के जीवन से प्रभावित है. पिछले साल जॉन अब्राहम की पिछली दो फिल्में सत्यमेव जयते और परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

Advertisement

दोनों फिल्मों की कहानी में देशभक्ति था. ऐसे में माना जा रहा है कि रॉ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो सकती है. क्योंकि,पाकिस्तान में भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के एजेंट की कहानी को देखना दर्शक पसंद करेंगे.अगर रॉ बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है तो ये टिकट खिड़की पर जॉन अब्राहम की हैट्रिक होगी.  

80 करोड़ रुपये कमाए थे सत्यमेव जयते

मिलाप मिलन जावेरी ने सत्यमेव जयते फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में नजर आए थे. पिछले साल इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज इस फिल्म ने 80 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की थी. जब इस दौरान अक्षय कुमार स्टारर गोल्ड भी रिलीज हुई थी. फिल्म में जॉन करप्शन के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए थे.

परमाणु ने किया था 65.89 रुपये का कलेक्शन

Advertisement

परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई थी. 1998 में इंडियन आर्मी राजस्थान के पोखरण में न्यूक्लियर बम टेस्ट किया था. भारत के परमाणु महाशक्ति बनने की कहानी पर बनी फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म की स्टोरी ऐसी थी जिसे हर कोई जानना चाहता था. यह वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ 89 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement