Advertisement

जॉन की फिल्म की सफलता से खुश हैं अक्षय कुमार, कुछ ऐसा रहा खिलाड़ी कुमार का रिएक्शन

मिशन मंगल और बाटला हाउस की सक्सेस के बाद एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम एक दूसरे की फिल्म की कमाई से काफी खुश हैं और एक दूसरे की हौसलाफजाई करते नजर आ रहे हैं.

जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

साल 2019 की बड़ी क्लैश बाटला हाउस और मिशन मंगल दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल अपनी रिलीज़ के कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं बाटला हाउस की कमाई भी अच्छी हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार और जॉन अब्रहाम की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी और दोनों एक्टर्स का मानना था कि उनकी फिल्मों में क्लैश जैसा कुछ नहीं है.

Advertisement

जॉन अब्राहम ने जब अक्षय कुमार को उनकी फिल्म की सफलता के मौके पर मुबारक बाद दी वही अक्षय से भी उन्हें बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. जब एक इंटरव्यू के दौरान जॉन से पूछा गया कि उन्हें बाटला हाउस के लिए सबसे अच्छा रिस्पॉन्स किससे मिला. तो जॉन ने कहा अक्षय कुमार से. अक्षय कुमार के मैसेज ने जॉन का दिल जीत लिया. अक्षय ने जॉन से कहा- मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. अब साथ काम करने का समय आ गया है.

जॉन ने आगे दोनों फिल्मों की सक्सेस के बारे में बात करते हुए कहा- 'जब फिल्में तुलनात्मक ना रह जाएं और अच्छी कमाई कर रही हों तो उससे बेहतर और क्या हो सकता है, दोनों ही फिल्मों की सराहना की जा रही है.'

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की किसी फिल्म का क्लैश हुआ हो. साल 2018 में भी दोनों की फिल्में गोल्ड और सत्यमेव जयते आपस में भिड़ीं थीं. तभी से ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों कलाकारों के बीच फिल्म क्लैश को लेकर मनमुटाव है. मगर दोनों ने एक दूसरे की हौसलाफजाई कर दिखा दिया है कि प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर एक्टर्स की बॉन्डिंग शानदार है.

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार की मिशन मंगल 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है वहीं दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की बाटला हाउस 47.99 करोड़ बटोर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement