Advertisement

बस कंडक्टर थे जॉनी वॉकर, इस एक्टर की वजह से मिली थी फिल्मों में एंट्री

जॉनी वॉकर की पुण्यतिथि पर बता रहे हैं कैसे इस मजेदार शख्सियत और बस कंडक्टर की नौकरी करने वाले शख्स की फिल्मों में एंट्री हुई. जिसने उन्हें सदी के महान कॉमेडियन में से एक बना दिया.

जॉनी वॉकर जॉनी वॉकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

जॉनी वॉकर बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन के रुप में जाने जाते हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में कॉमेडी की और कई पीढ़ियों के दर्शकों को अपने अभिनय, डायलॉग डिलीवरी और शानदार कॉमिक टाइमिंग से एंटरटेन किया. जॉनी का असली नाम बदरूद्दीन जमालुद्दीन काजी था. वे पेशे से बस कंडक्टर थे. मगर एक इत्तेफाक से उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला. उन्होंने उस ऑफर का फायदा उठाया और लोगों का भरोसा बनाए रखा. जॉनी वॉकर की पुण्यतिथि पर बता रहे हैं कैसे हुई इस मजेदार शख्सियत की फिल्मों में एंट्री.

Advertisement

जॉनी वॉकर बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में काम करते थे. काफी सालों तक उन्होंने अपना काम का काम किया जब तक कि दिग्गज कलाकार बलराज साहनी की नजर उन पर नहीं पड़ी. जॉनी वॉकर बस में सफर करते वक्त लोगों का खूब मनोरंजन करते थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर उस समय भी तगड़ा था. एक दफा बलराज साहनी ने उन्हें देख लिया. वे उस दौरान गुरु दत्त की फिल्म बाजी लिख रहे थे. इसके बाद साहनी ने जॉनी को गुरु दत्त से परिचित करवाया. दत्त साहब को भी जॉनी भा गए. फिर क्या था फिल्म में उनके लिए एक किरदार गढ़ा गया जिसे लोगों ने पसंद भी किया.

करियर की बात करें तो उन्हें मधुमती फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें शिखर फिल्म के लिए बेस्ट कॉमेडियन के अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने आर पार, टैक्सी ड्राइवर, देवदास, मिलाप, सीआइडी, नया दौर, कागज के फूल, दो रास्ते और आनंद समेत कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 1997 में आई कमल हासन की फिल्म चाची 420 में भी वे नजर आए थे. 29 जुलाई, 2003 को मुंबई में उनका निधन हो गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement