Advertisement

पाकिस्तान में इस वजह से 'जॉली एलएलबी 2' हुई BAN

पिछले हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' को भी पाकिस्तान में रिलीज से रोक दिया गया था. हालांकि, 'काबिल' को पाकिस्तान में रिलीज के लिए मंजूरी मिल गई थी.

जॉली एलएलबी-2 में अक्षय जॉली एलएलबी-2 में अक्षय
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

सुभाष कपूर की निर्देशित फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की एग्जामिनिंग कमेटी ने बैन कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में कश्मीर इश्यू की वजह से ऐसा किया गया है.

खबरों के मुताबिक, फिल्म में अक्षय कुमार वकील की भूमिका में हैं और इस दौरान कश्मीरी मिलिटेंट का मामला भी आता है. पिछले हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' को भी पाकिस्तान में रिलीज से रोक दिया गया था. हालांकि, 'काबिल' को पाकिस्तान में रिलीज के लिए मंजूरी मिल गई थी.

Advertisement

हालांकि, अब भी कुछ उम्मीद बची है कि फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो सकेगी. असल में पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तय किया है कि बैन के फैसले के खिलाफ वे फुल बोर्ड में अपील करेंगे जो कि भारतीय सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी के समान है.

पहले दिन की थी 13 करोड़ की कमाई
'जॉली एलएलबी 2' ने अपनी रिलीज के पहले दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर 13.20 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. यह वर्ष 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement