Advertisement

क्या अक्षय कुमार लकी साबित होंगे हुमा के लिए...

अभिनय प्रतिभा तो हुमा कुरैशी बहुत पहले ही साबित कर चुकी थीं. अब अक्षय कुमार के साथ 'जॉली एलएलबी2' में उनको एक सुपरहिट फिल्म भी मिल गई है. क्या अब उनके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी...

हुमा कुरैशी हुमा कुरैशी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

हुमा कुरैशी की अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में मजबूत मौजूदगी रही है, और इस बात को वे कान फिल्म फेस्टिवल-2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल-2014 में 'डेढ़ इश्किया' के साथ सिद्ध भी कर चुकी हैं.

किताबी कीड़ा थी हुमा कुरैशी, गलती से आईं फिल्मों में | बोल्‍ड फोटो

अब हुमा कुरैशी फिर से दस्तक देने जा रही हैं, और बर्लिनेल-2017 में उनकी इंटरनेशनल फिल्म 'वायसरायज हाउस' नजर आएगी. फिल्म को 'बेंड इट लाइक' बेकहम जैसी हिट फिल्म बनाने वाली डायरेक्टर गुरिंदर ने बनाया है.

Advertisement

फिल्म में हुमा भारत के आखिरी वायसराय के लिए इंटरप्रेटर का किरदार निभा रही हैं. यही नहीं, हाल ही में उन्हें माइकल फासबेंडर जैसे हॉलीवुड स्टार को हैंडल करने वाली इंटरनेशनल मैनेजमेंट एजेंसी त्रोइका टैलेंट ने साइन भी किया है. फिल्म में उनके अलावा ह्यू बोनाविल, जिलियन एंडरसन और मनीष दयाल जैसे स्टार भी हैं. इन दिनों वे फिल्म की डबिंग में व्यस्त हैं.

हुमा किताबें पढ़ने की शौकीन हैं, और इन दिनों जॉर्ज ऑरवेल की किताब 1984 पढ़ रही हैं. हालांकि वे यह भी मानती हैं कि उन्हें अभी तक वह रोल नहीं मिला है, जो उनके दिल के करीब हो. उनके पिता जहां रेस्तरां मालिक हैं तो भाई साकिब सलीम भी फिल्मों में भाग्य आजमा रहे हैं.

हुमा ने उठाए सवाल, कहा- बॉलीवुड में होता है पक्षपात

उनकी अक्वमी के पास अपनी बेटी पर नाज करने की पर्याप्त वजहें मौजूद हैं. उनकी अक्वमी को साल 2016 में उनके पैतृक गांव कश्मीर के गुरेज में समाज सेवा करने के लिए पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

Advertisement

हुमा का भविष्य जॉली एलएलबी-2 की कामयाबी पर काफी हद तक टिका हुआ था क्योंकि 2016 में वे किसी बड़े प्रोजेक्ट से कोई जलवा नहीं दिखा सकीं. उन्हें एक मलयालम फिल्म "व्हाइट" भी करनी पड़ी. जॉली को लेकर नतीजा आ चुका है और फिल्म को पसंद भी किया जा रहा है.

हुमा कुरैशी FHM मैग्‍जीन के लिए हुईं 'बोल्‍ड'

हालांकि फिल्म में उनका रोल बहुत ही सामान्य है. अब देखना यह होगा कि बॉलीवुड में खूबसूरती की नई परिभाषा गढऩे वाली हुमा के लिए आगे का सफर कैसा रहता है!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement