Advertisement

Box Office: इस तेलुगू फिल्‍म ने 5 दिन में कमाए सौ करोड़

जूनियर एनटीआर स्‍टारर फिल्‍म जय लव कुश बॉक्‍स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. इस फिल्‍म ने देश में ही नहीं, अमेरिका में भी अच्‍छी कमाई की है. जानें इस फिल्‍म के बारे में...

 जय लव कुश पोस्‍टर जय लव कुश पोस्‍टर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

दक्ष‍िण भारतीय फिल्‍म जय लव कुश बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कारोबार कर रही है. जूनियर एनटीआर स्‍टारर इस फिल्‍म को दुनियाभर में 4000 हजार स्‍क्रीन पर रिलीज किया गया था. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्‍म में अच्‍छी खासी कमाई की है.

फिल्मों के कारण टला रजनीकांत का राजनीति में आना?

फिल्‍म की सफलता का जश्‍न मना रहे जय लव कुश के निर्माताओं ने हैदराबाद एक प्रेस कान्‍फ्रेंस रखी थी, जिसमें उन्‍होंने फिल्‍म को सेंसेशनल ब्‍लॉकबस्‍टर बताया. फिल्‍म ने पिछले चार दिन में तेलुगु स्‍टेट्स अकेले में 62 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि सिर्फ तीन दिन का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 75 करोड़ रुपए था. शुरुआती पांच दिनों में फिल्‍म ने कुल 100 करोड़ रूपये कमाए हैं.

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत की वाइफ के स्कूल में लगा ताला, स्टाफ को देने लिए नहीं हैं पैसे

एस रवींद्र निर्देशित ये तेलुगू एक्शन ड्रामा जय लव कुश पिछले गुरुवार को रिलीज़ हुई, इस कारण फिल्‍म को चार दिन का वीकेंड मिला. तेलुगू बॉक्स ऑफ़िस में चार दिनों में फिल्म ने कुल 62 करोड़ रुपए कमाए हैं. अमेरिका में भी इस फिल्‍म को पसंद किया गया. इसने वहां 8.41 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. करीब 80 करोड़ रुपए की लागत वाली ये फिल्‍म पहले दिन ही 47 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है. जय लव कुश से डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी 57 करोड़ रूपये की कमाई हुई है. जय लव कुश को वर्ल्ड वाइड थिएट्रियकल राइट्स से 86 करोड़ रूपये मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement