Advertisement

'मेंटल' के बाद शुरू होगी कंगना रनौत की जासूसी, धाकड़ में ऐसा होगा रोल

एक्ट्रेस कंगना रनौत आने वाली फिल्म जजमेंटल है क्या फिल्म की कहानी और उससे जड़े व‍िवादों की वजह से चर्चा में हैं. 26 जुलाई को र‍िलीज हो रही इस फिल्म में कंगना रनौत एक साइकोटिक किरदार न‍िभाते हुए नजर आने वाली हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत आने वाली फिल्म जजमेंटल है क्या की कहानी और उससे जड़े व‍िवादों की वजह से चर्चा में हैं. 26 जुलाई को र‍िलीज हो रही इस फिल्म में कंगना रनौत एक साइकोटिक किरदार न‍िभाते हुए नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के बाद कंगना एक नए प्रोजेक्ट के साथ सामने आने जा रही हैं. ये प्रोजेक्ट है धाकड़.

फिल्म धाकड़ के पोस्टर पहले ही र‍िलीज किए जा चुके हैं. लेकिन फिल्म की कहानी कैसी होगी और कंगना का किरदार क्या होगा इसे लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस बारे में पहली बार एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने फिल्म धाकड़ को लेकर कई राज खोले. कंगना ने बताया कि फिल्म धाकड़ फीमेल सेंटर एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म में मैं जासूस का किरदार निभाते नजर आने वाली हूं. कंगना के मुताब‍िक धाकड़ बहुत बड़ी फिल्म है. हमारे लिए यह एक ऐसी शैली में जाने जैसा है, जो हिंदी फिल्मों में अभी तक नहीं है. मैं फिल्म में जासूस का किरदार निभा रही हूं."

Advertisement

फिल्म धाकड़ का एक्शन अंदाज में एक पोस्टर र‍िलीज हो चुका है. पोस्टर में कंगना हैवी गन लेकर खड़ी नजर आ रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई कर रहे हैं. फिल्ममेकर्स इन द‍िनों हॉलीवुड के किसी बड़े एक्शन निर्देशक को खोज रहे हैं, ज‍िससे फिल्म के सीन्स को शानदार अंदाज में शूट किया जा सके. फिल्म की शूटिंग पूरे भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप में होगी.

धाकड़ के पोस्टर्स देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगना रनौत एक बार फिर फैंस को सरप्राइज करने वाली हैं. लेकिन उसके पहले देखना ये होगा कि उनकी फिल्म जजमेंटल क्या है बॉक्स ऑफ‍िस पर क्या धमाल करती है. फिल्म में कंगना के साथ बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement