Advertisement

KRK ने जजमेंटल है क्या की राइटर पर किया अश्लील कमेंट, मिला मुंहतोड़ जवाब

कमाल खान एक बार फिर निशाने पर हैं. उन्होंने फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लन पर आपत्तिजनक कमेंट किए हैं. केआरके का ये बयान सेक्सिएस्ट था. जिस वजह से कनिका भड़क गई हैं.

कनिका ढिल्लन, कमाल राशिद खान कनिका ढिल्लन, कमाल राशिद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

अपने विवादित ट्वीट और बयानों के लिए मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर कमाल राशिद खान एक बार फिर निशाने पर हैं. उन्होंने फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लन पर आपत्तिजनक कमेंट किए हैं. केआरके का ये बयान सेक्सिस्ट था जिस वजह से कनिका भड़क गई हैं. कनिका ने बिना देर किए केआरके को आड़े हाथ लिया है.

कमाल खान ने ट्वीट कर लिखा था- ''मैं हमेशा से सोचता था कि क्यों एक कनिका जैसी खूबसूरत लड़की अपनी फिल्मों में सेक्स पर ही ज्यादा बातें करती है? क्योंकि मैंने उनकी खूबसूरत तस्वीर ही देखी थी. लेकिन जब मुझे उन्हें पर्सनली देखने का मौका मिला, तब मुझे पता चला कि उनके पास अपनी फ्रस्टेशन से निकलने का और कोई ऑप्शन नहीं है.''

Advertisement

इतना ही नहीं कमाल ने अपनी वेबसाइट पर कनिका के खिलाफ एक आर्टिकल भी पब्लिश किया. जिसमें लिखा था कि कनिका ने अपने पति को धोखा दिया है. KRK के ट्वीट और आर्टिकल पर कनिका का करारा जवाब आया है.

कनिका ने ट्वीट में KRK को जवाबा देते हुए लिखा- ''कमाल लोगों को बुली करता है, महिलाओं पर हमला करता है, भद्दे सेक्सिस्ट कमेंट पास करता है, लोगों को बदनाम करने में भागीदार है. और हम लोग उसे छोड़ देते हैं इससे वो और आपत्तिजनक बातें करने लगता है. हम पर अटैक करता है किसलिए?"

"इसलिए कि हम अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं, हां मैं एक महिला हूं, सेल्फ मेड हूं, खूबसूरत हूं और मेरी आवाज है. उम्मीद है एक दिन तुम इसके साथ डील करने में सक्षम हो जाओ. कमाल आर खान जल्द ठीक हो जाओ.''

Advertisement

बताते चलें कि फिल्म जजमेंटल है क्या में कनिका ढिल्लन ने एक्टिंग भी की है. मूवी में कनिका ने सीता का रोल निभाया है. जजमेंटल है क्या की उम्दा कहानी की जबरदस्त तारीफ हो रही है. फिल्म आज ही रिलीज हुई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने की उम्मीदें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement