Advertisement

जुड़वा 2 का ट्रेलर लॉन्च, कॉमेडी में जमे वरुण लेकिन सलमान मैजिक मिसिंग

वरुण धवन स्टारर फिल्म जुड़वा 2 का ट्रेलर रिलीज. जानें क्या वरुण धवन बड़े पर्दे पर लौटा पाए हैं सलमान स्टारर जुड़वा का मैजिक:

जुड़वा 2 जुड़वा 2
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म जुड़वा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल अदा कर रहे हैं. जुड़वा 2 सलमान की साल 1997 में सुपरहि‍ट रही फिल्म जुड़वा 2 का सीक्वल है. फिल्म के ट्रेलर में क्या वरुण धवन सलमान की तरह लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब हो पाएंग आइए जानते हैं:

Advertisement

साथ काम नहीं करना चाहते वरुण और आलिया, रिलेशनशिप है वजह !

फैन्स वरुण धवन और जैकलीन, तापसी से ज्यादा इस फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान और करिश्मा कपूर को देखने के लिए बेताब होंगे लेकिन फैन्स को यहां निराशा हो सकती है. क्योंकि जुड़वा 2 में सलमान की कोई भी झलकी नहीं दिखाई गई है. खैर ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन कॉमेडी अवतार में कमाल नजर आ रहे हैं. डबल रोल में वरुण धवन प्रेम और राजा नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. जिनमें से प्रेम के रोल में वह बेहद सीधे सादे लड़के बने है तो दूसरी और राजा के किरदार में फाइटर स्टाइल में माचो मैन की लुक में नजर आ रहे हैं. लेकिन सलमान की जुड़वा फिल्म वाले फ्लेवर को एक फिर ताजा करने में वरुण असफल रहे हैं. क्योंकि 90 के दशक में सलमान का कॉमेडी और मासूमि‍यत वाला वो स्टाइल दर्शकों के दिलो दिमाग में इस कदर घर कर चुका है कि उसे रिवाइव करना वाकई मुश्किल काम है. लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद इतना जरूर कहा जा सकता है कि जुड़वा फिल्म के फैन्स को वरुण ने निराश नहीं किया है क्योंकि कॉमेडी स्टाइल में उनका भी एक अपना ही सिग्नेचर स्टाइल है.

Advertisement

ट्रेलर में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की जोड़ी शानदार दिख रही है. दोनों ही एक्ट्रेस इस रोमकॉम फिल्म में फिट बैठ रही हैं.

ट्रेलर में सलमान खान स्टारर जुड़वा के गानों ऊंची है ब्ल‍िडिंग, चलती है क्या नौ से बारा को भी शामिल किया गया है. 90 के दशक के इन हिट गानों पर वरुण, जैकलीन और तापसी को थि‍रकते देखना मजेदार है.

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और एक्ट्रेस रंभा नजर आईं थीं. ये फिल्म तेलुगू फिल्म हैलो ब्रदर का हिन्दी रिमेक थी. जुड़वा 2 दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement