Advertisement

फवाद खान नहीं 'जुगलबंदी' करेंगे सैफ अली खान

सलमान खान की होम प्रोडक्शन में फवाद नहीं बल्‍िक सैफ अली खान होंगे. इस फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो सकती है.

फवाद खान अौर सैफ अली खान फवाद खान अौर सैफ अली खान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

अभिनेता सैफ अली खान सलमान खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की आने वाली फिल्म 'जुगलबंदी' में काम कर रहे हैं, सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.

ऐसी खबरें थीं कि फिल्म में फवाद खान ने सैफ की जगह ले ली है. सूत्रों ने कहा, हमने फवाद खान से संपर्क नहीं किया है. हम उनके पास नहीं गए. फवाद के फिल्म में काम करने की बात सही नहीं है.

Advertisement

सैफ यकीनन फिल्म का हिस्सा हैं. 'जुगलबंदी' का निर्देशन समीर शर्मा कर रहे हैं जो इससे पहले 'लव शव ते चिकन खुराना' का निर्देशन कर चुके हैं. सलमान खान फिल्म्स इसकी निर्माता है और इसमें अनिल कपूर भी काम कर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अब भी काम चल रहा है और इसकी शूटिंग इस साल शुरू हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement