Advertisement

के-पॉप सिंगर जुंग जून-यंग को रेप केस में 6 साल की जेल, ये है मामला

जुंग जून यंग को महिलाओं की बेहोशी की हालत में वीडियो बनाने और उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें लोगों में बांटने के लिए सजा दी गई है.

के-पॉप सिंगर जुंग जून-यंग के-पॉप सिंगर जुंग जून-यंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

साउथ कोरियाई के-पॉप सिंगर जुंग जून-यंग और चोई जोंग हून को शुक्रवार को 6 और 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इन दोनों पर शराब के नशे में बेहोश महिलाओं का रेप करने का आरोप है. इसके साथ ही जुंग पर इन रेप्स के वीडियो बनाने और उन्हें लोगों में बांटने का आरोप भी है.

इन दोनों सिंगर्स ने अपनी गलती को मानते हुए माफी मांगी. लेकिन कोर्ट ने ये देखते हुए दोनों सिंगर्स को छोड़ने से इनकार कर दिया कि इन महिलाओं के साथ इन्होंने दुष्कर्म किए, वे होश में नहीं थीं और ऐसी अवस्था में उनके साथ दुष्कर्म किया गया. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, जज कंग सोंग-सू ने कहा, ' इन आरोपियों ने कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म किए हैं, उनका अपमान किया है और उन्हें सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह इस्तेमाल किया है. उन महिलाओं की दर्द की कल्पना करना भी कोर्ट के लिए मुश्किल है.'

Advertisement

इसके बाद जुंग जून-यंग को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें महिलाओं की बेहोशी की हालत में वीडियो बनाने और उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें लोगों में बांटने के लिए सजा दी गई है. 30 साल के जुंग को साउथ कोरिया के सीओल के कोर्ट में सुनवाई देने के बाद कस्टडी में रखा गया. इसी दौरान उन्होंने अपनी गलती के लिए पीड़िताओं से माफी मांगी.

जुंग ने बुधवार, 27 नवंबर को ये माना था कि उन्होंने महिलाओं की रेप के दौरान चुपके से वीडियो बनाई. कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि उनसे एक अक्षम्य अपराध हुआ है. जुंग ने कहा, 'मुझे माफ कर दीजिए. मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को मानता हूं. मैं इंवेस्टिगेटिव एजेंसी के किसी भी चार्ज को चैलेंज नहीं करूँगा और मैं कोर्ट के निर्णय को मानता हूं. मैं सभी पीड़ित औरत के सामने अपना सिर झुकाकर अपने कर्मों के लिए उनसे माफी मांगता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement