Advertisement

रितिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म का ट्रेलर 'काबिल' ए तारीफ

फिल्‍म निर्माता राकेश रोशन की पेशकश और संजय गुप्‍ता निर्देशित फिल्‍म 'काबिल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 26 जनवरी 2017 को रिलीज होने जा रही रितिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्‍म काबिल का ट्रेलर काबिल ए तारीफ है.

फिल्म 'काबिल' का पोस्टर फिल्म 'काबिल' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'काबिल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर और पोस्टर जारी किया गया था.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक दृष्‍टिहीन लड़का एक दृष्‍टिहीन खूबसूरत लड़की से मिलता है. दोनों में बॉलीवुड की तरह प्‍यार हो जाता है. दोनों एक दूसरे की जिंदगी को रोशन करने में लग जाते हैं. तभी प्‍यार की इस खूबसूरत कहानी में विलेन की एंट्री होती है. अब एक दृष्‍टिहीन लड़का कैसे गुंडों से लड़ता है ये देखने लायक है.

Advertisement

'बस एक बात और इस गेम में कोई लाइफ लाइन नहीं होती सर. हमारी दुनिया से ज्‍यादा अंधेरा तो आपके हैं लॉ इन ऑर्डर में. यह खेल उन्‍होंने शुरू किया था, तमाशा आप लोगों ने देखा, खत्‍म मैं करूंगा'. ये बेहतरीन डायलॉग आपको ट्रेलर में सुनने को मिलेंगे.

रितिक रोशन ने टि्वटर पर फैन्स के साथ ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'काबिल के ट्रेलर की एक झलक. हेडफोन्स का उपयोग कीजिएगा.'

फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है. इसके प्रोड्यूसर राकेश रोशन हैं. 'काबिल' में रितिक रोशन के साथ यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज का है तो इसकी तारीख 26 जनवरी 2017 तय की गई है.

देखें 'काबिल' का ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement