Advertisement

'काबिल' की स्क्रीनिंग पर बच्चों संग पहुंची सुजैन

मुंबई में शनिवार को 'काबिल' का प्रीमियर रखा गया था. प्रीमियर में रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन अपने बच्चों के साथ पहुंची.

सुजैन खान और जायद खान सुजैन खान और जायद खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

मुंबई के पीवीआर सिनेमा में शनिवार को रितिक-यामी स्टारर 'काबिल' की पहली स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में रितिक की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने बच्चों के साथ पहुंची. सुजैन ने ब्लैक आउटफिट पहनी थी.

रितिक बोले- 'काबिल' और 'रईस' की टक्कर से दुखी हैं पापा

सुजैन के भाई जायद खान भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. सुजैन, जायद के साथ फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, शबाना आजमी, ऋषि कपूर , नीतू कपूर, प्रेम चोपड़ा, राकेश रोशन ने भी स्क्रीनिंग अटेंड की.

Advertisement

रईस-काबिल क्लैश पर बोले शाहरुख, 'नहीं हो सकता'

संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी 'काबिल' 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में रितिक और यामी दोनों ही नेत्रहीन कपल बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement