Advertisement

First Look: सैफ अली खान को ये क्या हुआ, बार बार देखने पर भी यकीन नहीं होगा

सैफ अली खान की अगली फिल्म 'कालाकांडी' का फर्स्ट लुक रिलीज. सैफ अली खान के इस लुक ने सबको चौंका दिया है.

सैफ अली खान सैफ अली खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

सैफ अली खान का नया लुक देखा आपने...सिर पर दर्जनों चोटिंया बनाए, ब्राइट कलर की फर जैकेट और अजीब सा मेकअप. इससे पहले आप ये समझे कि सैफ अली खान का ये कोई नया फोटोशूट है तो हम आपको बता दें कि ये सैफ की अगली फिल्म 'कालाकांडी' का फर्स्ट लुक है.

सैफ का यह लुक देखकर फैन्स सैफ की इस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए हैं. सेफ का ये मजेदार लुक उनकी रियल लाइफ इमेज और बाकी फिल्मों में उनके किरदारों से बिलकुल हटकर नजर आ रहा है. फिल्म 'कालाकांडी' में सैफ का क्या किरदार रहेगा इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है. ब्लैक कॉमेडी पर बेस्ड इस फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर अक्षत वर्मा डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अक्षत इससे पहले फिल्म डेली बैली को लिख चुके हैं.

Advertisement

फिल्म कालाकांडी को लेकर सैफ अली खान ने Pinkvilla वेबसाइट को बताया कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. इस फिल्म में दर्शकों को मुंबई लाइफ के मजेदार पहलुओं को एक अलग अंदाज में देखने का मौका मिलेगा. सैफ ने कहा कि इस तरह की बेहतरीन कहानी को अक्षत ही लिख और डायरेक्ट कर सकते हैं.

सैफ अली खान के अलावा इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, विजय राज, अमायरा दस्तूर, दीपका डोबरियाल, अक्षय ओबरॉय, ईशा तलवार, नील भूपलम, शि‍वम पाटिल जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे.

यह फिल्म इस साल 8 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement