Advertisement

रजनीकांत के फैन्स ने 'कबाली' के लिए मांगी दुआएं

रजनीकांत की फिल्म से पहले रजनी के पोस्टर्स का दूध से अभिषेक करना और पटाखे चलाना आम बात है. लेकिन इस बार फैंन्स कुछ अलग करना चाहते हैं.

फिल्म 'कबाली' में रजनीकांत फिल्म 'कबाली' में रजनीकांत
शि‍ल्पा वी. रत्नम
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

रजनीकांत के लिए फैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. फैंस रजनीकांत को अपना भगवान मानते हैं. रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' की रिलीज में कुछ समय ही बचा है.

बुधवार की सुबह से ही मंदिरों में रजनीकांत के फैंस का तांता लगा हुआ था. सभी अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म की कामयाबी की दुआएं मांग रहे हैं. मयलापुर, चैन्नई के कपालीश्वर मंदिर में रजनीकांत फैन क्लब आरबीएसआई ने पूजा की. इस फिल्म में रजनी जिस रीयल लाइफ डॉन का रोल प्ले कर रहे हैं वो मयलापुर का था.

Advertisement

इस फैन क्लब के प्रेसिडेंट का कहना है, 'हम चाहते हैं कि 'कबाली' अच्छा करे. लेकिन यह पूजा हम रजनीकांत को नेशनल अवॉर्ड मिले इसलिए कर रहे हैं. 'मुल्लुम मालारुम' में रजनी नेशनल अवॉर्ड से चूक गए थे. इस फिल्म में रजनी का रोल दमदार है इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार उन्हें यह अवॉर्ड दे.'

रजनीकांत की फिल्म से पहले रजनी के पोस्टर्स का दूध से अभिषेक करना और पटाखे चलाना आम बात है. लेकिन इस बार फैंन्स कुछ अलग करना चाहते हैं. रजनी फैन क्लब के मीडिया विंग को मैनेज करने वाले नीतीश का कहना है, 'हम जरुरतमंद बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे. हम 100 हेलमेट्स मजदूरों को दे रहे हैं क्योंकि रजनी इस फिल्म में मजदूर का किरदार निभा रहे हैं. हम ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित कर रहे हैं और जरुरतमंद लोगों में खाना भी बांटेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement