Advertisement

कभी खुशी खभी गम की छोटी Poo पापा की वजह से थी फिल्मों से दूर

साल 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी करीना बनीं मालविका राज ने बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें पिता की अनुमति नहीं मिली.

मालविका राज मालविका राज
स्वाति पांडे/IANS
  • मुंबई,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

साल 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी करीना बनीं मालविका राज ने बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें पिता की अनुमति नहीं मिली. उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटी अभिनय जारी रखे. फिलहाल, वह तेलुगू फिल्म 'जयदेव' में एक अभिनेत्री के रूप में कदम रखने जा रही हैं. 'कभी खुशी कभी गम' से पहले वह फिल्म 'शिकार' में नजर आई थीं.

Advertisement

चाइल्ड एक्टर की छवि से बाहर आने के बारे में मालविका ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, 'कभी खुशी..' में चूंकि मैं बहुत छोटी और शरारती थी इसलिए मेरे डैड नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं, क्योंकि इससे मेरी पढ़ाई पर असर पड़ता. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में मुझे काम के लिए कई ऑफर्स मिले, लेकिन मेरे डैड ने मुझे एक्टिंग की परमिशन नहीं दी.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान लॉन्च होगा जब हैरी मेट सेजल का मिनी ट्रेलर

यह पूछे जाने पर कि क्या अब उनके डैड आपके एक्टिंग करियर से खुश हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'हां, वह चाहते थे कि मुझे डिग्री मिल जाए उसके बाद मैं एक्टिंग करूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement