Advertisement

BO पर अब भी बरकरार है कबीर सिंह का जादू, तीसरे शुक्रवार की इतनी कमाई

लगातार दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में दर्शकों को बांधे रखने के बाद तीसरे शुक्रवार भी कबीर सिंह ने अच्छा कारोबार किया है. जल्द ही फिल्म 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

फिल्म कबीर सिंह के सीन में शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह के सीन में शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद भी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह की कमाई जारी है. लगातार दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में दर्शकों को बांधे रखने के बाद तीसरे शुक्रवार कबीर सिंह ने 5.40 करोड़ का कारोबार किया. बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद कबीर सिंह ने बुधवार यानी 3 जुलाई को 200 करोड़ के बेंचमार्क को पार किया था.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे शुक्रवार को हुए कबीर सिंह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि फिल्म तीसरे शुक्रवार भी थिएटर्स में बरकरार है. लेकिन अब अगर तीसरे शनिवार और रविवार थोड़ी रफ्तार पकड़े तो 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 5.40 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ कबीर सिंह का कुल मिलाकर 218.60 करोड़ रुपये हो गया है.

बात करें फिल्म के रिकॉर्ड्स की तो इस साल कबीर सिंह ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. यह साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने सबसे तेजी से 200 करोड़ का बेंचमार्क हासिल किया है. इस मामले में कबीर सिंह ने सलमान खान की भारत को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत को 200 करोड़ की कमाई के लिए 14 दिन लगे थे जबकि कबीर सिंह ने 13 दिन में यह आंकड़ा छू लिया.

Advertisement

फिल्म को लेकर काफी आलोचना भी की गई. लेकिन दर्शकों ने फिल्म को सराहा और इसी का नतीजा है कि कबीर सिंह अब तक थिएटर्स पर टिकी हुई है. बता दें कि कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. यह अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वांगा के निर्देशन में ही बनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement