Advertisement

तीसरे हफ्ते भी शानदार कमाई, अब शाहिद कपूर की कबीर सिंह के निशाने पर 300 करोड़ का टारगेट

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह कमाई के मामले में इस साल की सबसे हैरान करने वाली फिल्म बन चुकी है. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब तक कबीर सिंह की कमाई ने तमाम ट्रेड पंडितों को हैरान किया है.

कबीर सिंह कबीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह कमाई के मामले में इस साल की सबसे हैरान करने वाली फिल्म बन चुकी है. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब तक कबीर सिंह की कमाई ने तमाम ट्रेड पंडितों को हैरान किया है. दरअसल, अब तक कबीर सिंह ने जिस तरह से कमाई की है, उसकी उम्मीद नहीं थी. तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर रोजाना कबीर सिंह की कमाई कमजोर पड़ने का नाम नहीं ले रही है. अब तक कबीर सिंह ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

Advertisement

तीसरे वीकेंड में भी कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ कबीर सिंह ने अपने तीसरे वीकेंड में ही ब्लॉक बस्टर फिल्मों, सलमान खान की किक और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

तीसरे हफ्ते में कबीर सिंह ने शुक्रवार को 5.40 करोड़, शनिवार को 7.51 करोड़ और रविवार को 9.61 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई 235.72 करोड़ रुपये हो चुकी है. तीसरे हफ्ते में कबीर सिंह रणवीर सिंह की सिम्बा और विक्की कौशल की उरी के लाइफ टाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए आगे बढ़ेगी.

बताते चलें कि कबीर सिंह ने पहले हफ्ते में 134.42 करोड़, दूसरे हफ्ते में 78.78 करोड़ जबकि तीसरे वीकेंड में 22.52 करोड़ कमा चुकी है. तरण आदर्श की नजर में कबीर सिंह आल टाइम ब्लॉकबस्टर है. कबीर सिंह साल की पहली हिंदी फिल्म है जिसने सबसे तेज 200 करोड़ कमाए. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को लेकर तीसरे हफ्ते में जिस तरह का ट्रेंड नजर आ रहा है उससे साफ़ है कि ये फिल्म इस हफ्ते 250 करोड़ कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद आसानी से 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement