Advertisement

शाहिद कपूर की इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है कबीर सिंह

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी के साथ शाहिद के एक्टिंग की तारीफ की है.

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी के साथ शाहिद के एक्टिंग की तारीफ की है. वहीं, कियारा के काम को भी सराहा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन जबरदस्त कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर सिंह पहले दिन 14 से 15 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के अनुसार, फिल्म को पसंद किया जा रहा है. यह पहले दिन लगभग 20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.

Advertisement

शाहिद की पुरानी सोलो फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो उनकी बत्ती गुल और मीटर चालू ने पहले दिन 6.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी उड़ता पंजाब ने 10.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, शाहिद की फिल्म 'शानदार' ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में देखा जाए तो कबीर सिंह शाहिद की पिछली कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

बता दें कि कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है. यह फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक है. इसका डायरेक्शन भी संदीप वांगा ने ही किया था. फिल्म में शाहिद का ग्रे शेड किरदार भी देखने को मिला है. कबीर सिंह में शाहिद मेडिकल कॉलेज बॉय से लेकर एक शराबी सर्जन के किरदार में नजर आए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म कबीर सिंह की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने भी फिल्म रिव्यू किया है. मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का लुक शेयर करते हुए लिखा, ''आ जमाने आज़माले रूठता नहीं, फासलों से हौसला ये टूटता नहीं...बेबी मुझे आप पर गर्व है. ये आपके शाइन करने का वक्त है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement