Advertisement

कादर खान के निधन की खबरें गलत

दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन की अफवाहें कोरी अफवाहें निकलीं. कादर के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने अफवाहें खारिज करते हुए कहा कि वह एकदम ठीक हैं.

कादर खान कादर खान
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन की अफवाहें कोरी अफवाहें निकलीं. कादर के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने अफवाहें खारिज करते हुए कहा कि वह एकदम ठीक हैं.

कादर हाल में 'हो गया दिमाग का दही' फिल्म में नजर आए. इसकी निर्देशक फौजिया अर्शी ने बताया, 'ये सभी ट्वीट और पोस्ट अफवाहें हैं. वह बिल्कुल ठीक हैं. मेरी देर शाम उनसे बात हुई थी.' उन्होंने कहा, 'मैं सबसे ऐसी अफवाहें न फैलाने की दरख्वास्त करूंगी.'

Advertisement

कादर को 'हिम्मतवाला', 'आंखें' और 'कुली नंबर वन' जैसी फिल्मों में हास्यपूर्ण संवाद अदायगी के लिए आज भी बहुत प्यार से याद किया जाता है. सोशल मीडिया में इससे पहले भी उनके मरने की अफवाहें उड़ी थीं.

कादर को वृद्धावस्था संबंधी दिक्कतों के चलते चलने-फिरने में दिक्कत होती है. आए दिन मुंबई स्थित उनके आवास पर उनकी चिकित्सीय जांच होती रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement