Advertisement

ऑफ-एयर होगा बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो! शॉकिंग है वजह

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का पॉपुलर शो कहां हम कहां तुम जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. जानें क्या है शो के बंद होने की वजह.

कहां हम कहां तुम पोस्टर: करण वी ग्रोवर-दीपिका कक्कड़ कहां हम कहां तुम पोस्टर: करण वी ग्रोवर-दीपिका कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

टीवी का पॉपुलर शो कहां हम कहां तुम के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स हैं कि बहुत जल्द दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और करण वी ग्रोवर का यह पॉपुलर शो ऑफएयर होने वाला है. खबरों की मानें तो 14 मार्च तक इस शो को खत्म कर दिया जाएगा.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ और करण वी ग्रोवर के इस शो को अच्छी रेट‍िंग्स के बावजूद ऑफएयर किया जा रहा है. कहां हम कहां तुम को 1.6 से लेकर 2.0 तक की रेट‍िंग मिली है जो कि अच्छी है. टीआरपी लिस्ट में शो ठीक-ठाक रहा है. इस हफ्ते शो भारत में नंबर 9 की पोजिशन पर था जबकि यूके में नंबर 1 के पायदान पर रहा. अच्छी रेट‍िंग, टीआरपी के बावजूद कहां हम कहां तुम के निर्माताओं ने शो को ऑफएयर करने का फैसला लिया है.

Advertisement

फिनाले से गायब थे Bigg Boss 13 के ये चार एक्स कंटेस्टेंट्स, क्या है वजह?

आ रहे हैं ये नए शोज

गौरतलब है कि चैनल इस महीने दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, दिल जैसे धड़के...धड़कने दो जैसे कई सारे नए शोज लॉन्च कर रहा है. ये सारे शोज इस महीने से चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे. माना जा रहा है कि नए शोज आने की वजह से कहां हम कहां तुम को बंद करने का डिसीजन लिया गया है.

BB: सिद्धार्थ को पड़ी थी सलमान खान से सबसे ज्यादा डांट, एक्टर ने किया रिएक्ट

शो की बात करें तो यह शो एक डॉक्टर और एक्ट्रेस की लव-स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. कहां हम कहां तुम में दीपिका कक्कड़ ने एक्ट्रेस का और करण वी ग्रोवर ने डॉक्टर का रोल निभाया है. यह शो पिछले साल जून में शुरू हुआ था और तब से शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement