Advertisement

क्या कैलाश खेर के गानों पर थिरकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, ऐसा है सिंगर का रिएक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा बेहद खास होने वाला है. इस दौरे पर वे गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर सिंगर कैलाश खेर की परफार्मेंस भी देखने को मिलेगी.

कैलाश खेर कैलाश खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 दिन के भारत दौरे के लिए आ रहे हैं. इस मौके पर ट्रम्प आगरा के ताज महल घूमेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रेड व अन्य विषयों पर बातचीत करेंगे. उनके स्वागत की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं. वे गुजरात में मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. यहां पर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर परफार्म करेंगे. कैलाश खेर अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उनका मानना है कि वे अपनी परफॉर्मेंस से डोनाल्ड ट्रंप को थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

Advertisement

सिंगर कैलाश खेर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान कैलाश ने बताया कि जब अतिथि आ रहा है तो क्यों ना उनका पुरजोर तरीके से स्वागत किया जाना चाहिए. मेरा मन प्रफुल्लित है. भारत अद्भुत है. देश में कितनी अनेकताएं हैं. मगर एक बात जो सबको जोड़ती है वो है यहां की एकता. भारत में जैसे देवों का सत्कार होता आया है वैसा ही अथीतियों का भी होता है. जब बात आती है आदर और सम्मान की भारत एक अलग ही रुतबा रखता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस गाने पर नचाना चाहते हैं सिंगर कैलाश खेर

Maha Shivratri 2020: सत्‍यम श‍िवम सुंदरम से बाहुबली तक, शिव भक्ति से बॉलीवुड का रहा है गहरा कनेक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति क्या उनकी धुन पर थिरकेंगे

Advertisement

कैलाश खेर से पूछा गया कि क्या उनकी परफॉर्मेंस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नचा सकती है. इसका जवाब देते हुए कैलाश बोले- ''जो शिव जी को नहीं जानते उनको शिव जी जानते हैं. शिव के डमरू पर सब नाचते हैं. वे प्रकृति के पर्याय हैं. वे सभी के स्वामी हैं. शिव तीनों लोकों को संतुलित किए हुए हैं. शिव और संगीत में बड़े-बड़ों को नचा देने की शक्ति है. भारत के संगीत को वैज्ञानिकों ने भी माना है कि ये हीलिंग का काम करता है.

इन गानों के साथ प्रस्तुत होंगे कैलाश खेर

कैलाश खेर, ट्रम्प के स्वागत में नमस्ते नाम का गाना गाने वाले हैं. अपनी परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए कैलाश ने बताया, 'जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी.' आगे कैलाश ने ट्रम्प को नचाने की बात कही. उन्होंने कहा, 'मेरा बस चले तो मैं इसी गाने (बम लहरी) पर उनको (ट्रम्प) भी नचाऊं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement