Advertisement

जब चैट शो में आल‍िया भट्ट को 'कपूर' बोल गईं काजोल, देखें Video

चैट शो में काजोल से हुई गलती से मिसटेक, आल‍िया भट्ट को बोल गईं आल‍िया कपूर.

काजोल काजोल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन द‍िनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बात पर दोनों ने कभी सहमत‍ि तो नहीं जताई लेकिन कभी इस बात से इंकार भी नहीं किया.

हाल ही में रणबीर-आल‍िया के र‍िलेशन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी गलती से मुहर लगाती नजर आईं. 

दरअसल, काजोल नेहा धूपिया के शो ‘नेहा धूपियाज पॉडकास्ट’ के दूसरे सीजन में पहुंची थीं. यहां किसी सवाल पर उन्हें आल‍िया का नाम लेना था, और वो आल‍िया कपूर बोल गईं. ये सुनते ही काजोल खुद हैरान रह गईं. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली. नेहा के चैट शो का अनकट वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब शेयर हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि इस समय रणबीर और आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ काम कर रहे हैं, जिसको अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement