Advertisement

दूर होने पर बेटी को कितना मिस करती हैं काजोल? लिखा-एक टन भार जितना

काजोल उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. समय-समय पर वो कभी अपनी तो कभी परिवार के साथ की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. ये तेजी से वायरल हो रही है. ख़ास बात यह है कि इस फोटो पर उनकी बेटी न्यासा ने एक भावुक कमेंट किया है. काजोल ने भी बेटी कमेंट पर बहुत भावुक रिप्लाई किया है. 

काजोल और न्यासा काजोल और न्यासा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

काजोल उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. समय-समय पर वो कभी अपनी तो कभी परिवार के साथ की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. ये तेजी से वायरल हो रही है. ख़ास बात यह है कि इस फोटो पर उनकी बेटी न्यासा ने एक भावुक कमेंट किया है. काजोल ने भी बेटी कमेंट पर बहुत भावुक रिप्लाई किया है. 

Advertisement

बता दें कि न्यासा सिंगापुर में रहती हैं और वहीं अपनी पढ़ाई कर रही हैं. भारत में उनका आना कम होता है. अपनी मां की पोटो देख कर न्यासा को उनकी याद आ गई और उन्होंने  काजोल की फोटो पर लिखा मां, ''मैं आपको बहुत मिस करती हूं.'' न्यासा के कमेंट पर काजोल भावुक हो गईं और उन्होंने जवाब में  लिखा ''मैं भी तुम्हें बहुत मिस करती हूं, एक टन भार जितना.''

अपने बच्चों को बहुत प्यार करती हैं काजोल

काजोल को अपने बच्चों से बहुत प्यार है. खासकर न्यासा से. न्यासा के बारे में बात करते हुए उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू में बताया था कि किसी भी माता-पिता के लिए उनके बच्चे से बिछड़ना बहुत अजीब होता है, लेकिन ये उनके भले के लिए होता है. अपने बच्चों से दूर रहना मुश्किल होता है. पैरेंट्स को उनकी बेहतरी के लिए काफी बलिदान करने पड़ते हैं.

Advertisement

साथ में फिल्म करने को लेकर अजय देवगन और काजोल की ये है शर्त

बच्चों पर मीडिया कवरेज को लेकर काजोल ने कहा था, उन्हें नहीं मालूम कि इसका उनपर कितना असर पड़ेगा. हो सकता है कि वो समय से पहले मैच्योर हो जाएं, पर उन्हें अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखने की जरूरत है.

एक्टिंग में नहीं, इस पेशे में जाना चाहती हैं अजय देवगन की बेटी

आजकल एला में व्यस्त हैं काजोल

फिल्मों की बात करें तो काजोल इस वक्त 'एला' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट देख कर उन्होंने एला साइन कीं. इस फिल्म में काजोल सिंगल मॉम के किरदार में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये किरदार उन्हें काफी पसंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement